छत्तीसगढ़मनोरंजनलाइफस्टाइल

छत्तीसगढ़ की खूबसूरती के कायल हुए ट्रैवल ब्लॉगर, इवेंट कंपनी छोड़ शुरू किया वीडियो बनाना, कहा- यह तो जन्नत है

रायपुर। छत्तीसगढ़ की वादियों की छटा देखते बनती है। यहां की खूबसूरती के क्या कहने! नदी, झरने, पहाड़, पर्वत और यहां की हसीन वादियां हर किसी का मन मोह लेती हैं। यहां की खूबसूरती दूसरे प्रदेशों के पर्यटकों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं।
ऐसे ही छत्तीसगढ़ की वादियों में सैर करने आए नार्थ ईस्ट की ट्रैवल ब्लॉगर बिकाश छेत्री ने मैनपाट की खूबसूरती को देखकर कहा – यह तो जन्नत है, मैं यहां अवश्य आना चाहूंगा। प्रदेश के स्थानीय टूर ब्लॉगर अमित शर्मा ने कहा की हाल ही में यंग ट्रैवलर्स ने पर्यटन स्थलों में वीडियो ब्लॉगिंग और वहां के मौसम से जुड़ी चुनौतियों पर  एक वर्चुअल वर्कशॉप आयोजित किया। रायपुर के यूटूबर्स ने इसकी मेजबानी की।
READ MORE: दोस्त ने तुड़वाई शादी! सोशल मीडिया पर वायरल कर मंगेतर को भेजी पुरानी फोटो, बदनामी की वजह से लड़की ने की खुदकुशी की कोशिश
इस वर्चुअल वर्क शॉप में नॉर्थ ईस्ट के मशहूर ट्रैवल ब्लॉगर बिकाश भी जुड़े। बिकाश ने कहा कि उन्होंने मैनपाट के बारे में बहुत सी बातें सुनी हुई है। उन्होंने कुछ वीडियोज भी देखे हैं। लेकिन बहुत जल्द यहां पर आकर इस जगह को एक्सप्लोर करेंगे। बता दें कि बिकाश छेत्री की यूट्यूब पर 8 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वे यहां के अपने अनुभव को देशभर के फालोअर्स के साथ शेयर करेंगे।
बिकाश ने कार्यक्रम के दौरान यंग वीडियो क्रिएटर्स को बताया कि वे किसी कारणवश BA की पढाई पूरी नहीं कर पाए थे। नौकरी पाने के लिए उन्होंने आईटीआई का कोर्स किया। इसके बाद उन्हें एक बड़ी कंपनी में इवेंट मैनेजर के रूप में नौकरी प्राप्त हुई। उन्होंने एक बार भारत और बांग्लादेश सीमा पर एक वीडियो अपलोड किया। यह वीडियो रातों-रात वायरल हो गया। फिर क्या था उनपर वीडियो बनाने का जुनून ऐसा सवार हुआ कि वे अब नौकरी छोड़ वीडियो बना रहे हैं। उन्होंने अब इसे ही अपना करियर बना लिया है।
READ MORE: शिविर का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, मासूम बच्चे ने पूछा- साहब मुझे आप जैसा बनना है, सूट बूट पहनना है, क्या करूं? मिला ये जवाब… 
बिकाश ने छत्तीसगढ़ के कंटेंट क्रिएटर्स से कहा, लाइक या फॉलोअर्स के चक्कर में न भागें। इसके बजाए अच्छे वीडियो, डेटा और जानकारियां देने वाली चीजें तैयार करें। छत्तीसगढ़ में भी खूब संभावनाएं हैं। जल्द ही बिकाश छत्तीसगढ़ आकर शूटिंग की प्लानिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button