ट्रेनों में रात के समय सफर करना पड़ सकता है महंगा, वसूला जा सकता है 20% अधिक किराया
नई दिल्ली। रेल्वे अधिकारियों ने रेलवे की आय में वृद्धि के लिए रेलवे मंत्रालय को यह सुझाव दिया है की रेलवे रात के समय ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से अब 10 से 20 प्रतिशत अधिक किराया वसूल सकता है आपको बता दें, इस पर मार्च के अंत तक फैसला लिया जाएगा।
रेलवे अफसरों ने मंत्रालय से कहा कि भोपाल से दिल्ली और मुंबई की यात्रा रात के समय कर रहे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलती है। इस कारण रेलवे उनसे नाइट जर्नी के नाम पर स्लीपर श्रेणी में 10%, एसी-3 में 15% और एसी-2 व एसी-1 श्रेणी में 20 फीसदी तक किराया वसूल सकता है।
दरअसल, पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के उद्देश्य से करीब छह माह तक ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। इस फैसले की वजह से रेलवे की वित्तीय स्थिति पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा, जिसके बाद अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाने के लिए रेलवे विभिन्न जोन से रेलवे सुझाव मांगे थे। अब देखना यह है कि मंत्रालय इस सुझाव पर कितना अमल करती है।