वारदात

ट्युशन टीचर के 13 साल के लड़के ने 5 साल की बच्ची से किया रेप, मामला रफा-दफा करने बनाया दबाव

दिल्ली से लगे हुए गाजियाबाद में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के विजयनगर इलाके में ट्यूशन टीचर के 13 साल के लड़के ने पांच साल की बच्ची के साथ रेप किया।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा कि यह घटना विजय नगर थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में हुई है। उन्होंने कहा कि बच्ची अपने भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। जब वो ट्यूशन के लिए टीचर के घर गए तो उस समय वहां शिक्षिका नहीं थी किंतु उसका बेटा वहां मौजूद था।
फिर आगे उन्होंने बताया कि पीड़िता का भाई इसी बीच शौच करने के लिए घर गया और उसकी मां ने उसे बाजार जाने को कह दिया। उस दौरान घर में बच्ची और शिक्षिका का बेटा मौजूद था। इसी दौरान लड़के ने बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप किया।
READ MORE: अजब-गजब: पति ने व्हाट्सएप पर ही दे दिया तलाक, पत्नी ने की FIR, हाईकोर्ट ने कहा ये….
बच्ची ने रोते हुए बयां की आपबीती
पुलिस के मुताबिक, किशोरी खून से लथपथ घर पहुंची। फिर इसके बाद उसने रोते हुए अपनी मां को सारी बात बताई। उसकी मां ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। पीड़ित पक्ष ने यह आरोप लगाया है कि आरोपी के परिजनों ने उनसे अभद्रता कर मामले को रफा-दफा करने का दबाव डाला हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार्रवाई शुरू हुई। बलात्कार के आरोपी किशोर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे नोएडा के एक ‘चाइल्डकेयर होम’ भेज दिया गया है।
READ MORE: पुलिस के सुबेदार, SI, PC भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को मिली ये छूट..
समझौता करने का दबाव
पीड़ित बच्ची के पिता ने कहा कि वो ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। वो जिनके मकान में रहते हैं उन्ही के पास उनकी लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी। उनका आरोप है कि अस्पताल में आरोपी पक्ष पहले से ही मौजूद था। उसने वहां इलाज का खर्च देने की बात कहते हुए उनपर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया। जब उन्होंने फैसले से इनकार कर दिया तो आरोपी पक्ष ने उनका मोबाइल छीनकर उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी।
READ MORE: गौरव अलंकरण समारोह, स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम ने 15 शिक्षकों को किया सम्मानित
इसके बाद हंगामे के बीच पीड़ित पक्ष ने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिर पुलिस ने वहां पहुंचकर पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया और कार्रवाई शुरू कर दी।आरोपी बच्चे को पुलिस ने बालसुधार गृह भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button