गुप्तचर विशेषभारतवारदात

Viral News: पत्नी की चौखट पर पति ने दिया धरना, 6 साल पहले ब्यूटी पार्लर के बहाने ससुराल से भागी थी मायके

आगरा। आगरा के ताजनगरी में जहां लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में रहना ठीक समझ रहे हैं। वहीं एक प्रतान्डित पति अपनी पत्नी को वापस ले जाने के लिए ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गया है। पति का कहना है कि वो हर कीमत पर या तो पत्नी को लेकर जाएगा या फिर फैसला करके जाएगा। लड़की पक्ष मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

READ MORE: IMA ने बाबा रामदेव के खिलाफ खोला मोर्चा, थाने में दर्ज कराई शिकायत

पुलिस मामले की जानकारी न होने की बात कह रही है।मामला थाना जगदीशपुरा के सुलहकुल नगर का है।यहां जयपुर निवासी अविनाश वर्मा नामक युवक अपनी ससुराल के बाहर दो दिन से धरने पर बैठा है।जमीन पर बैठा देख पड़ोसी ने उसे एक कुर्सी दे दी है और दो दिन से युवक कुर्सी पर बैठा हुआ है।

READ MORE: राइस मिलरों पर गिरी गाज, रायपुर कलेक्टर ने 11 राइस मिलों को किया ब्लैक लिस्टेड, जानिए पूरा मामला

युवक का कहना है कि पिछले छः वर्षों से पत्नी अकारण अपने घर से बहाने बनाकर ससुराल वापस नहीं आ रही है।अब वो या तो पत्नी को लेकर जाएगा या अंतिम फैसला करके जाएगा।उसके आने पर पत्नी बहाने से कहीं रिश्तेदारी में चली गयी है।लगातार पत्नी आकर बात करने की बात कह रही है पर आ नहीं रही है,इसलिए वो धरने पर बैठा हुआ है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ : पुलिस से आँख मिचोली! चोरी का आरोपी थाने से हथकड़ी सहित फरार, 12 घंटे पहले हुआ था गिरफ्तार

ब्यूटी पार्लर के बहाने ससुराल से मायके भागी थी पत्नी
बातचीत करने पर युवक अविनाश वर्मा ने बताया कि उसकी शादी 2 मई 2015 को आराधना से हुई थी।एक साल बाद 2 मई 2016 को पत्नी ने शादी की पहली सालगिरह पर घर पर छोटी सी दावत का आयोजन किया। दोपहर में पत्नी ब्यूटीपार्लर गयी और दिन भर मेकअप का बहाना बताकर खुद के पार्लर में होने की बात कहती रही।रात होने पर जब फोन पर बात की तो उसने अभद्रता करते हुए खुद के मायके आ जाने की बात कही।

READ MORE: गुप्तचर टेक : Flipkart SALE 2021 आज से शुरू, सस्ते में बिक रही हैं Mi 10T, Phone 12 समेत ये स्मार्टफोन

छः साल में तलाक और दहेज मुकदमे तक पहुंच गया रिश्ता
अविनाश के अनुसार पत्नी के मायके जाने के बाद कई बार उसे समझा बुझा कर लाने का प्रयास किया पर वो हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर बाद में आने का वादा करती और घर नहीं आती।इस बीच उसने मानवाधिकार आयोग का नोटिस भेज दिया।मेरी तरफ से सेक्शन 9 में कार्यवाही की गई।

READ MORE: कोरोना वैक्सीन की वेस्टेज पर CM बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ‘केंद्र की स्थिति ये है कि दायां हाथ क्या कर रहा है, बाएं को पता नहीं’

जब वो तब भी साथ रहने नहीं आई तो मैंने तलाक का नोटिस भेज दिया।बदले में उसने परिवार के साथ मिलकर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया।अभी भी पत्नी पक्ष द्वारा कोई जवाब नहीं मिल रहा है,न वो तलाक दे रहे हैं न साथ रहने को तैयार हैं।
छः साल से बेरोजगारी और डिप्रेशन का शिकार है युवक

READ MORE: Crime: पत्नी ने SEX करने से किया इनकार तो पति ने गोली मारकर ली जान, बच्चों फेंका को नहर में, जाँच में जुटी पुलिस

अविनाश वर्मा के अनुसार पत्नी के जाने के बाद तनाव बढ़ने पर वो मानसिक बीमार हो गया और अभी भी उसकी दवाएं खानी पड़ रही हैं।अच्छी भली कंपनी में अकाउंटेंट की नौकरी छूट गयी और पिछले छह साल से बेरोजगारी का शिकार हो गया हूँ। पुलिस को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है न किसी भी तरफ से कोई प्रार्थना पत्र आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button