छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

दादी के सामने डूबने लगी दो नातीन, एक की बचा ली जान, एक की दर्दनाक मौत, इलाके में मातम

केशकाल। छत्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले के केशकाल के समीपस्थ ग्राम चिखलाडिह में दादी और नातीन की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। दादी ने अपनी नातीन को बचाने की कोशिश में अपनी जान दे दी। दादी तालाब में डूबते हुए अपने एक नातीन को तो बचाने में कामयाब हो गई किंतु दूसरी छोटी नातीन को बचाने के लिए अपनी जान की भी परवाह न करते हुए वह गहरे पानी में उतर गई। लेकिन नातीन को पकड़े पकड़े ही वह डूब गई और उसके प्रांण निकल गए।

Read More टूर पैकेज: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ घूमने का शानदार मौका, IRCTC दे रहा अच्छी डील, जंगल सफारी की फ्री में सैर

जानकारी के मुताबिक, दोपहर लगभग 12बजे 60 वर्षीय वृद्धा सूको बाई अपने देवर के लड़के राजाराम के 6 वर्षीय चांदनी और 4 वर्षीय नंदिनी के सांथ गांव के ही तालाब में नहाने के लिए गयी हुई थी। इसके बाद तालाब में दोनों बच्ची नहाने के लिए उतर गई। लेकिन कुछ देर बाद वे दोनों गहरे पानी में डूबने लगी। अपने दोनों नातीनो को डूबते देखकर वृद्धा ने दौडकर 6वर्षीय बड़ी नातीन चांदनी को निकालकर बाहर कर दिया और फिर छोटी नातीन नंदिनी को बचाने के लिए दौड़ लगाई ।

Read More राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना : आज से शुरू होगा पंजीयन, भूमिहीन परिवारों को मिलेंगे 6 हजार रुपये सालाना

लेकिन इस बीच डूबती हुई नंदिनी और गहराई में चली गयी थी जिसे बचाने के लिए दादी सूको बाई भी गहराई में उतर गई। उन्होंने नातीन को पकड़ तो लिया लेकिन वो फिर बाहर निकल पाने में कामयाब नहीं हो पाई। दादी नातीन का हांथ पकड़े पकड़े ही डूब गई और अपनी जान दे दी।

Read More खानपान में बरतें सावधानी: रात में भूलकर भी इन चीजों का ना करें सेवन, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

जब परिवार एवं गांव वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने बहुत दुख प्रकट किया। जब तालाब से नातीन का हांथ पकड़े डूबी सूको बाई का लाश निकाला गया तो देखने वालों के दिल से आह और आंखों से आंसू निकलने लगे। सूको बाई ने जिस ममता और बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए अपनी जान दे दी, उसकी सभी लोगों ने दाद दी और दादी नातीन की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते रहे। पूरा गांव इस आकस्मिक घटना और दुखद् मौत से दुखी है।

Read More सावधान! बरसात के मौसम में धान में हो सकते हैं ये रोग, जानिए कैसे करें रोकथाम…

Related Articles

Back to top button