Uncategorized

टूर पैकेज: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ घूमने का शानदार मौका, IRCTC दे रहा अच्छी डील, जंगल सफारी की फ्री में सैर

IRCTC Tour Package: अगर आप भी कान्हा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में आप रायपुर से कई शहरों में घूमने के लिए जा सकते हैं। रायपुर से कान्हा और उसके बाद सफारी और एक रात कान्हा में रुकने के साथ रायपुर छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी।
IRCTC से आप न सिर्फ टिकट बुक सकते हैं बल्कि आईआरसीटीसी आपके लिए अलग-अलग ट्यूर पैकेज लेकर भी आता है। इन पैकेज में आपको सिर्फ एक बार पैसे जमा करने होते हैं और इसके बाद आपके रहने, खाने-पीने की व्यवस्था कंपनी की ओर से की जाती है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी अब कान्हा घूमने जाने के इच्छुक लोगों के लिए कई पैकेज लेकर आया हैं। इससे आप अलग अलग बजट के हिसाब से अपना प्लान तय कर सकते हैं।
READ MORE: महिला सरपंच के घर छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति, 30 गाड़ियों की मालकिन, एक एकड़ में आलीशान बंगला, अफसर भी रह गए दंग
तो आइये, ऐसे में जानते हैं कि कितने तरह के प्लान हैं और इन प्लान में क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही यह जानते हैं कि ये टूर आखिर कहां से शुरू हो रहा है और इन पैकेज में कितना खर्चा होने वाला है…
कान्हा जंगल टूर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह टूर 2 रात और 3 दिन का है। इसमें रायपुर से कान्हा और उसके बाद सफारी और एक रात कान्हा में रुकने के साथ रायपुर छोड़ने की भी व्यवस्था की जाएगी। इस पैकेज में दो लोगों की बुकिंग के लिए 11400 रुपये खर्च करने होंगे और तीन जन की बुकिंग पर 8350 रुपये खर्च करने होंगे।
रायपुर- कान्हा हॉलीडे पैकेज
यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। पैकेज की ट्रिप रायपुर से शुरू होगी। उसके बाद कान्हा ले जाया जाएगा और रिसोर्ट में रुकाया जाएगा। इसके बाद सफारी करवाई जाएगी और रिसोर्ट में कई तरह की ट्रिप करवाई जाएगी। इसके बाद रायपुर भी घुमाया जाएगा। इस ट्रिप के लिए दो लोगों के लिए एक व्यक्ति के हिसाब से 15350 रुपये और तीन लोगों की बुकिंग पर एक व्यक्ति के लिए 11300 रुपये खर्च करने होंगे।
READ MORE: राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना : आज से शुरू होगा पंजीयन, भूमिहीन परिवारों को मिलेंगे 6 हजार रुपये सालाना
कान्हा वाइल्ड लाइफ टूर
यह टूर 3 रात और 4 दिन का है। यह हर गुरुवार को होता है। इस टूर में आपको रायपुर, कान्हा के साथ जबलपुर भी घुमाया जाएगा। इस ट्रिप के लिए आपको दो जन की बुकिंग पर एक आदमी के लिए 16900 रुपये खर्च करने होंगे और उसके साथ ही तीन लोगों की बुकिंग पर 12200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करने होंगे।
छत्तीसगढ़ टूर
बता दें कि यह टूर 5 रात और 6 दिन का होगा। इस ट्रिप में रायपुर, जगदलपुर- चित्रकोट आदि घुमाया जाएगा। इसमें आपके रहने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से ही की जाएगी। अगर इस ट्रिप में आप दो जन की बुकिंग करते हैं तो आपको एक जन के लिए 22850 रुपये और तीन जन की बुकिंग पर आपको 16800 रुपये एक व्यक्ति के हिसाब से देने होंगे।

Related Articles

Back to top button