Uncategorized

Post Office की इस स्कीम में दस हजार लगाये, 5 साल में आपको मिलेंगे 7 लाख, जानें डीटेल्स

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट की मैच्योरिटी 5 सालों की होती है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कुछ रुपए हर महीने जमा करने होते हैं। फिर 60 महीने के बाद एकमुश्त रकम इंट्रेस्ट समेत मिलती है। इस स्कीम में कम से कम हर महीने 100 रुपए जमा करने होते हैं।
READ MORE: “बचपन का प्यार” गाना हुआ रिलीज़, बादशाह के साथ परफॉर्म करते नज़र आए सहदेव, यूट्यूब पर मचाया तहलका
चलिए,आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी सेविंग स्कीम के बारे में बताते हैं जिसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है। आपको इस स्कीम के तहत हर महीने कुछ-कुछ जमा करना होता है और जब मैच्योरिटी होती है तब एकमुश्त रकम इंट्रेस्ट के साथ आपको मिल जाता है। अभी वर्तमान में इस स्कीम के लिए इंट्रेस्ट रेट 5.8 फीसदी सालाना है और यह तिमाही आधार पर कम्पाउंडेड है।
READ MORE:दलितों को क्रिमिनल कहने वाली मॉडल के खिलाफ पुलिस का एक्शन, ये है पूरा मामला
बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम रिकर्रिंग डिपॉसिट है। आपको इसमें हर महीने कम से कम 100 रुपए जमा करने हैं। फिर आगे यह रकम 10 के मल्टीपल में हो सकती है। पोस्ट ऑफिस रिकर्रिंग डिपॉसिट एकाउंट कोई सिंगल अडल्ट ही खोल सकता है या फिर तीन लोग मिलकर भी इसे संयुक्त रूप से खोल सकते हैं।
Theguptchar
READ MORE: Breaking News : कर्ज से परेशान भाजपा नेता ने लगाई फांसी, पुलिस ने कहा….
अगर कोई गार्जीयन अपने माइनर के नाम या 10 साल से ज्यादा उम्र का माइनर अपने नाम पर इसे खोलना चाहता है तो एकाउंट खोल सकता है। एक इंडिविजुअल अपने लिए कई रेकरिंग अकाउंट खोल सकता है।
READ MORE: हैवानियत: साढ़े तीन साल के बच्चे की मां ने कर दी हत्या, फिर खुद लगा ली फाँसी
आईये जानते हैं कि इस स्कीम में कैसे निवेश करना है-
मालूम हो कि अगर अकाउंट की ओपनिंग 1-15 तारीख के बीच में होती है तो हर महीने 15 तारीख से पहले ही अकाउंट में अनिवार्य रूप से पैसे जमा कर देने चाहिए। 15 तारीख के बाद अकाउंट ओपनिंग पर हर महीने 15 तारीख के बाद महीने के लास्ट वर्किंग डे तक पैसे जमा कर देने चाहिए। अगर ड्यू डेट तक पैसेजमा नहीं किए जाते हैं तो डिफॉल्ट फीस जमा करना पड़ता है। डिफाल्ट फीस प्रति 100 रुपए के लिए हर महीने का 1 रुपया होता है।
READ MORE: EDUCATION: बायोलॉजी के छात्र बन सकेंगे इंजीनियर, गणित लेना जरुरी नहीं, नया नियम लागू
जानकारी के लिए बता दें कि अधिकतम चार डिफॉल्ट एक्सेप्टेबल होता हैं उसके बाद अकाउंट को डिसकंटीन्यू कर दिया जाता है। फिर उसके बाद दो महीने के भीतर अकाउंट को दोबारा कंटीन्यू करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं जाता है तो उस अकाउंट को दोबारा रिवाइव नहीं किया जा सकेगा। वहीं अगर बात लोन की ब करें तो एक साल के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन सकेगा। इसका एकमुश्त या किस्तों में रीपेमेंट किया जा सकेगा। फिर अलग से 2 फीसदी इंट्रेस्ट रेट रेकरिंग डिपॉजिट इंट्रेस्ट पर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button