छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आया रैगिंग का मामला, पीड़ित छात्र अफसर को बताई आपबीती, जानिए पूरा मामला

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज में छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित छात्र ने मेल भेजकर अफसरों को पूरी घटना के बारे में बताया है।
READ MORE: Post Office की इस स्कीम में दस हजार लगाये, 5 साल में आपको मिलेंगे 7 लाख, जानें डीटेल्स
रैगिंग के शिकार छात्र ने इसकी शिकायत दिल्ली एंटी रैगिंग सेल से किया है। भेज गए मेल में पीड़ित छात्र ने रैगिंग की पूरी कहानी अफसरों को बताया है। जिसके बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए है।
READ MORE: “बचपन का प्यार” गाना हुआ रिलीज़, बादशाह के साथ परफॉर्म करते नज़र आए सहदेव, यूट्यूब पर मचाया तहलका
जानकारी अनुसार पीड़ित जूनियर छात्रों ने 6 सीनियर छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। और इस बात का खुलासा किया है कि कॉलेज के 62 जूनियर छात्रों के साथ 8 अगस्त को रैगिंग ली गई थी।
READ MORE: दलितों को क्रिमिनल कहने वाली मॉडल के खिलाफ पुलिस का एक्शन, ये है पूरा मामला
इस दौरान छात्रों को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई भी की। वहीं इन मामले में 6 सीनियर छात्रों के नाम सामने आए हैं वे 2016 बैच के दो और 2018 बैच और 2017 बैच के दो छात्र शामिल है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ने भी मामले में रिपोर्ट भेजी है। डीन US पैकरा ने इसकी पुष्टि की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button