गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंग

दलितों को क्रिमिनल कहने वाली मॉडल के खिलाफ पुलिस का एक्शन, ये है पूरा मामला

मीरा मिथुन. असल नाम तमिज़ सेल्वी. मॉडल और एक्टर हैं. अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. चेन्नई पुलिस ने हाल ही में मीरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और अनुसूचित जातियों से आने वाए लोगों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने का इल्ज़ाम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MeeraMitun (@meeramitun)

‘बिग बॉस’ के तमिल संस्करण के सीज़न 3 का हिस्सा रह चुकीं मीरा ने हाल में एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा था कि दलित फ़िल्मकर्मियों को अलग निकाल देना चाहिए. 7 अगस्त को अपलोड हुए इस वीडियो में मीरा कहती हुई दिख रहीं हैं,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MeeraMitun (@meeramitun)

 

“दलित समाज के लोग मुसीबतों में पड़ते हैं क्यूंकि ज्यादातर वो अवैध गतिविधियों और क्राइम में लिप्त रहते हैं. कोई भी बिना वजह किसी के बारे में गलत नहीं बोलता.”

सिर्फ इतना ही नहीं मीरा ने फ़िल्म इंडस्ट्री में होने वाले सारे गलत कार्यों के लिए अनुसूचित जातियों के डायरेक्टर्स और लोगों को ज़िम्मेदार बता दिया. बोलीं,

“मुझे लगता है अब समय आ गया है जब सभी दलित जनों, निर्देशकों को इंडस्ट्री से बाहर निकाल देना चाहिए.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MeeraMitun (@meeramitun)

 

Social Media पर वायरल

सोशल मीडिया पर मीरा का ये वीडियो इस वक़्त वायरल है. जहां लोग मीरा के इस घटिया बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. VSK (Viduthalai Siruthaigal Katchi) पार्टी के डिप्टी जर्नल सेक्रेटरी वन्नी अरासु ने मीरा के इस बयान के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की. जिसके बाद चेन्नई पुलिस ने मीरा को IPC की दफ़ा 153, 153 A(1) (a), 505 (1) (b).SC और ST एक्ट को मिलाकर सात धाराओं के तहत बुक किया है.
ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु पुलिस की साइबर विंग ने मीरा मिथुन को 9 अगस्त की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया है. आपको बताते चलें मीरा मिथुन इससे पहले भी अपने बेतुके बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बनी रही हैं.

Read More मुर्गियों के आशियाने को ठिकाना बनाने पर मजबूर ग्रामीण, अधिकारियों ने किया जमकर भ्रष्टाचार

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button