जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के युवकों को टहलने के जाना महंगा पड़ गया। पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पनगांव में कंजी नाला में दो युवक बह गए।
दरअसल, गांव में दिन में हल्की बारिश हो रही थी। बारिश होने के बाद दोनों युवक गांव की तरफ टहलने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों नाले की ओर पानी की गहराई में चले गए जिससे दोनों युवक नाले में बह गए।
जैसे ही गांव वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने उसमें से एक युवक को जैसे-तैसे बाहर निकाल लिया जिसका नाम उमेश यादव बताया जा रहा है। वहीं दूसरे युवक हेमंत यादव का अब तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीण और पुलिस की टीम उसकी खोजबीन में जुटी हुई है।