UGC NET admit card 2021: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा कराई जा रही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC National Eligibility Test) के 24, 25 और 26 नवंबर के दिन होने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है।
उम्मीदवार जो यूजीसी-नेट परीक्षा के चौथे, पांचवें या छठे दिन के लिए पंजीकृत हैं, वे यूजीसी-नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और यूजीसी नेट जून 2021 की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी। पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक होनी था, लेकिन अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां टकराने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।