अंबिकापुर। लोग शादी का कार्ड अपनी हैसियत के हिसाब से तरह-तरह की डिजाइनों में छपवाते हैं। 5 रुपए से लेकर हजारों रुपए के कार्ड बाजार में उपलब्ध हैं। यह डिजिटल का दौर है और इस दौर में भी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से निमंत्रण (Invitation) भेज शादी या अन्य आयोजनों में लोगों को बुलाते हैं।
इसी दौरान छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक युवक की शादी का कार्ड सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हो रहा है। युवक ने उसे छपवाया नहीं वरन डिजिटल ही बनाया है। यह कार्ड बिल्कुल आधार कार्ड (Aadhar Card) की कॉपी लगती है। इसे देखने के बाद आप भी सोंचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई में यह शादी का कार्ड है। अब हर जगह सोशल मीडिया पर इस वायरल कार्ड के चर्चे हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, जशपुर जिला के ग्राम अंकिरा में रहने वाले लोहित सिंह की आज यानि 9 फरवरी को शादी है। लोहित सिंह अपने गांव मे इंटरनेट, और शादी कार्ड की छपाई और कम्प्यूटर से जुड़े अन्य काम करता है। वह लोगों के कहे अनुसार उनकी शादी में कार्ड छाप दिया करता है लेकिन जब खुद की शादी कार्ड की डिजाइन की बात आई तो उसने आधार कार्ड (Aadhar Card) वाली डिजाइन का चुनाव किया।
डिक्टो आधार कार्ड लगने वाले शादी कार्ड में उसने अपना व होनी वाली दुल्हन का नाम, पता, शादी व पार्टी की जानकारी लिखी। आज यानि 9 फरवरी को लोहित सिंह की शादी मोनालिसा के साथ होने वाली है वहीं, प्रीतिभोज का कार्यक्रम कल यानि 10 फरवरी को है।
आधार कार्ड या शादी का कार्ड
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस शादी कार्ड (Marriage card) को देखकर आप भी धोखा खा सकते हैं। शुरुआत में तो आपको यह लगेगा कि यह किसी का आधार कार्ड (Aadhar Card) है मगर जब आप इसमें लिखी जानकारी को पढ़ेंगे तब जाकर आपको यह पता चलेगा कि यह शादी का कार्ड है।
डिजिटल किया तैयार
इस शादी कार्ड की एक और खासियत यह है कि यह कार्ड लोहित सिंह ने छपवाया नहीं बल्कि डिजिटल ही तैयार किया है। इसे सोशल मीडिया के जरिए ही मित्रों व रिश्तेदारों को भेजा गया है। शादी का यह अनोखा कार्ड (Unique Marriage card) काफी सुर्खिया बटोर रहा है। जो भी यह कार्ड देख रहा है वह उसे पूरा पढ़ रहा है, वहीं कार्ड बनाने वाले की काफी तारीफ भी हो रही है।
Back to top button