भारतलाइफस्टाइल

अनोखा विवाह: जब साइकिल पर दुल्हनिया लाए DSP साहब, खजूर के पत्तों का पहना मुकुट, देखें Video

एक तरफ जहां आजकल महंगी शादियों का चलन है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के एक अफसर ने सादगी से शादी कर मिसाल पेश की है। क्योंकि वह देसी स्टाइल में साइकिल पर अपनी दुल्हन को बैठाकर निकले।
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के डीएसपी संतोष पटेल बेहद ही सादे तरीके से हिंदू रीति-रिवाजों और संस्कृति व संस्कारों के अनुरूप शादी की। डीएसपी संतोष पटेल बड़े ओहदे पर होने के बावजूद आधुनिकता को छोड़ देसी अंदाज में परिणय बंधन में बंधे और साइकिल से अपनी दुल्हनिया को विदा कर घर लाए।
डीएसपी की इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है। बुंदेली परंपराओं के अनुरुप किया ब्याह बुन्देलखण्ड के पन्ना जिले में जन्मे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल की शादी आधुनिकता और दिखावे से एकदम उलट थी।
एसडीओपी संतोष पटेल की शादी में बुंदेली परंपराओं को जीवंत रखा गया। बुंदेली दूल्हे की झलक भी इस दौरान देखने को मिली जब दूल्हा आलीशान सहरे की जगह खजूर का मुकुट लगाए हुए था। एसडीओपी संतोष पटेल का विवाह 29 नवंबर को चंदला की गहरावन गांव में रहने वाली रोशनी के साथ संपन्न हुआ।
शादी की सभी रस्में बड़ी ही सादगी के साथ संपन्न की गईं और दूल्हा दुल्हन को लाने ले जाने में भी मोटर गाड़ी का नहीं बल्कि पालकी का ही प्रयोग किया गया। इस अनूठी शादी में लोगों को हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति के दर्शन हो रहे थे।

साइकिल से लेकर आए दुल्हनिया पुरातन परंपरा के साथ सादगी भरे विवाह उत्सव में जब दूल्हा दुल्हन को हाथे लगवाने की रस्म हुई तब भी एसडीओपी संतोष पटेल ने पर्यावरण पर्यावरण प्रदूषण का संदेश दिया और खुद ही बिना साइकिल से दुल्हन को लेकर पहुंचे।
संतोष पटेल ने सादगी पूर्ण तरीके से संपन्न हुए अपने विवाह समारोह की तस्वीरें और वीडियो फेसबुक के जरिए सोशल मीडिया पर डाले हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं और लोग एसडीओपी साहब की तारीफ करते नहीं थक रहे।

Related Articles

Back to top button