बिग ब्रेकिंगभारत

Russia Ukraine Conflict Live Updates: रूस-यूक्रेन विवाद; यूक्रेन को लेकर UNSC की इमरजेंसी बैठक, भारत भी जारी करेगा बयान

UNSC Meeting on Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ओर से किए गए ऐलान के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council) की आपात बैठक बुलाई।
अब इस बैठक के बाद इस मुद्दे पर एक खुली बैठक होगी, जहां भारत भी बयान जारी करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की इमेरजेंसी मीटिंग बुलाने की अपील की थी। अल्बानिया, आयरलैंड, नॉर्वे और मेक्सिको समेत 15 देशों ने भी मीटिंग बुलाने के फैसले का समर्थन किया।
पूर्वी यूक्रेन के डॉनेत्स्क और लुहांस्क को रूस ने दी अलग देश की मान्यता
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस्टर्न यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी इलाकों (डोनेत्स्क और लुहांस्क) की आजादी को मान्यता दे दी है। इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के हमले की पश्चिम देशों की आशंका के बीच तनाव और बढ़ेगा। इस फैसले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने दो टूक लहजे में कहा है कि हम डरते नहीं हैं। जेलेंस्की को अभी भी पश्चिमी देशों के समर्थन की उम्मीद है। पश्चिमी देशों को इस बात का डर है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है और वह पूर्वी यूक्रेन में झड़पों को हमला करने के लिए बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है।

Related Articles

Back to top button