बिग ब्रेकिंगभारत

Russia Ukraine Conflict Live Updates: रूस ने यूक्रेन के अलगाववादी इलाकों को स्वतंत्र देश की मान्यता दी, पुतिन के ऐलान से तनाव बढ़ा…

Ukraine Russia Crisis: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन से अलग हुए दो रूस समर्थित अलगाववादी इलाकों (डोनेत्स्क और लुहांस्क) को एक स्वतंत्र के रूप में मान्यता दी है।
उन्होंने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इसकी घोषणा की। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने संबोधन में यूक्रेन को अमेरिकी उपनिवेश बताते हुए कहा कि यूक्रेन का शासन अमेरिका के हाथ की कठपुतली है।
रूस के इस फैसले ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर पश्चिमी देशों के बीच टकराव की आशंका भी पैदा कर दी है। पुतिन ने राष्ट्रपति की सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद घोषणा की और रूस के लिए मास्को समर्थित विद्रोहियों और यूक्रेनी बलों के बीच संघर्ष के लिए सैन्य बल और हथियार भेजने का रास्ता खोल दिया।
उन्होंने घोषणा की कि पूर्वी यूक्रेन, डोनेत्स्क और लुहांस्क में दो अलगाववादी शहरों को स्वतंत्र के रूप में मान्यता दी जाएगी। राष्ट्रपति पुतिन ने मान्यता के संबंध में एक आदेश पर भी हस्ताक्षर किए हैं, साथ ही डोनेट्स्क और लुहान्स्क में सैनिकों को भेजकर शांति अभियान चलाने का आह्वान किया है।
इससे पहले, यूक्रेन के अलगाववादी नेताओं ने टीवी पर प्रसारित एक बयान के माध्यम से रूस के राष्ट्रपति से अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने और मित्रता संधियों पर हस्ताक्षर करके उनके खिलाफ चल रहे यूक्रेनी सेना के हमलों से बचाने के लिए सैन्य सहायता भेजने का आग्रह किया था।

Related Articles

Back to top button