गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत

गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में 100 करोड़ के हवाला रैकेट का भंडाफोड़, 6 करोड़ कैश समेत फर्जी बिल व दस्तावेज बरामद

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हवाला कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारकर आयकर विभाग टीम ने 6 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की टीम को यह कैश बिस्तर के नीचे 50-50 लाख के बंडल में मिला। इनके ऊपर गद्दा बिछाकर रखा गया था।
READ MORE:  अजब गजब: साली को जीजा के साथ घूमना पड़ा महंगा, पंचायत ने सुनाई ऐसी सजा… जानकार उड़ जायेंगे आपके होश
टीम को शक है कि अब भी इस शातिर हवाला एक्सपर्ट ने 100 करोड़ रुपए छुपा रखे हैं। हालांकि इस तथ्य की अफसर जांच कर रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच अब भी जारी है।
READ MORE:  ग्लोबल टेंडर मामला: छत्तीसगढ़ सरकार की बढीं मुश्किलें, हाईकोर्ट ने फिर मांगा राज्य सरकार से जवाब
स्टील कारोबारी से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश
मिली जानकरी के मुताबिक आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले बंगाल में कोलकाता समेत कुछ जगह स्टील और संगमरमर कारोबारियों के यहां छापे मारे थे। वहां ओड़िशा का कनेक्शन निकला था।
READ MORE: बड़ी खबर: 12वीं कक्षा के रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट का राज्य बोर्ड्स को निर्देश, 31 जुलाई तक जारी करें रिजल्ट
ओड़िशा में छापेमारी के दौरान रायपुर और रायगढ़ का कनेक्शन निकल आया। आयकर विभाग की टीम तीन दिन पहले ही रायपुर पहुंच गई थी और रेकी में लगी थी। सोमवार की शाम आयकर टीमों ने पुलिस के चार दर्जन सशस्त्र जवानों के साथ देवेंद्र नगर, गायत्री नगर, वीआईपी स्टेट, अवंति विहार आदि में स्टील कारोबारी से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे।
READ MORE:  मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना
मंगलवार की रात देवेंद्र नगर के कर्सन टावर स्थित एक कंपनी के दफ्तर में भी जांच की गई। यहां रायगढ़ के सृष्टि स्टील्स के लिए फंड मैनेजर की तरह काम करने वाला बिहार का विकास कुमार झा मिला। विकास की पत्नी नेहा भी इस काम में उसका साथ देती है। वो गायत्री नगर में रहती है। आयकर टीम को खबर मिली थी कि विकास के ठिकानों में 45-48 करोड़ रुपए मनी लांड्रिंग के लिए रखे गए हैं।
READ MORE: पर्दे पर लौटेगा भारत का सुपरहीरो, वीडियो शेयर कर Hrithik Roshan ने दिखाई ‘कृष 4’ की झलक
बिस्तर के नीचे मिले 50-50 लाख के बंडल
टीम ने जब विकास की पत्नी के घर पहुंची तो टीम के हाथ 6 करोड़ रुपए ही लगे। विकास के ऑफिस से 1 करोड़ और घर से 5 करोड़ रुपए मिले हैं। नेहा ने यह रकम बिस्तर के नीचे 50-50 लाख के बंडल बनाकर रखी थी। उसने यह नहीं बताया कि पैसे किसके हैं, केवल यह कहा कि वह पति के कहने पर पेमेंट करती थी।
READ MORE: Strawberry Moon 2021: आज आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, निकलेगा स्ट्रॉबेरी मून, जानें इससे जुड़ी अहम जानकारियां
इस कैश के अलावा विभाग ने मनी लांड्रिंग और बोगस कंपनियों के दस्तावेज, फर्जी बिल, लैपटाप, कंप्यूटर, मोबाइल वगैरह जब्त किए हैं। इस मामले की हवाला कारोबार के नजरिए से भी आयकर विभाग जांच कर रहा है। सम्बंधित मामले से जुडी ताजा अपडेट के लिए बने रहें….

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button