वारदात

अजब गजब: साली को जीजा के साथ घूमना पड़ा महंगा, पंचायत ने सुनाई ऐसी सजा… जानकार उड़ जायेंगे आपके होश

मध्यप्रदेश| हमारे समाज में अभी भी कुछ जगहों पर जंगलराज जिंदा है। जहां पंचायतें इस तरह का फैसला करती हैं, जिनके बारे में सुनकर हैरानी होती है। ऐसा ही एक मामला आदिवासी बहुल धार जिले में सामने आया है, जहां एक नाबालिग बच्ची अपने जीजा के साथ घूमने गई तो उसके गांव की पंचायत ने उसे बेचने का फरमान सुना दिया।
READ MORE: ग्लोबल टेंडर मामला: छत्तीसगढ़ सरकार की बढीं मुश्किलें, हाईकोर्ट ने फिर मांगा राज्य सरकार से जवाब

जानिए क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार घटना धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुर दाभ्या की है। जहां 14 वर्षीय बालिका अपने जीजा के साथ मजदूरी करने गुजरात गई थी।इस दौरान वह अपने जीजा के साथ घूमने चली गई तो यह बात गांव के लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने पंचायत बुलाकर पहले तो लड़की को पीटा और फिर उसका सौदा कर दिया।
READ MORE: बड़ी खबर: 12वीं कक्षा के रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट का राज्य बोर्ड्स को निर्देश, 31 जुलाई तक जारी करें रिजल्ट
पंचायत के फरमान के अनुसार, लड़की को 1.5 लाख रुपए में बेचने का फैसला किया गया। बालिका को खरीदने वाला आरोपी गांव जामनझिरी कालीबावड़ी पंचायत का निवासी 25 वर्षीय युवक है।इतना ही नहीं पंचायत के फरमान के बाद पीड़िता का पिता भी इस जंगलीपन में शामिल हो गया और उसने खरीददार से 35 हजार रुपए लिए, इसी बीच इस बात की सूचना किसी ने चाइल्डलाइन को दे दी, जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
READ MORE: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना
पुलिस के साथ चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक राधेश्याम काजले और चाइल्डलाइन की काउंसलर मेघा चौहान भी मौके पर पहुंची। चाइल्डलाइन विभाग ने रातभर पीड़िता को अपने संरक्षण में रखा और बुधवार सुबह बाल कल्याण समिति को सौंप दिया।
READ MORE: पर्दे पर लौटेगा भारत का सुपरहीरो, वीडियो शेयर कर Hrithik Roshan ने दिखाई ‘कृष 4’ की झलक
चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक ने बताया कि पीड़ित बालिका की जब काउंसलिंग की गई तो उससे पता चला कि पंचायत के दबाव में आकर उसी के पिता ने यह सौदा किया, इसके लिए उसके पिता भी मजबूर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button