UP Chunav third phase voting live updates: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में बुंदेलखंड और यादव भूमि के 16 जिलों में फैली 59 विधानसभा सीटों पर कुल 627 उम्मीदवार मैदान में हैं।
तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं। तृतीय चरण के निर्वाचन में कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं।
यूपी में तीसरे चरण के तहत 16 शहरों में 11 बजे तक औसतन 21.18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। नौ बजे तक औसतन 8.15% मतदान हुआ। ललितपुर में सर्वाधिक 26 प्रतिशत और कानपुर नगर में सबसे कम 16.79 प्रतिशत मतदान हुआ। एक नजर जिलेवार मतदान पर…
मैनपुरी में सुबह 11 बजे तक 24.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। फिरोजाबाद में सुबह 11 बजे तक 24.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। ललितपुर में सुबह 11 बजे तक 25.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। तीसरे चरण के तहत 16 शहरों में 11 बजे तक कुल औसत मतदान 21.18 फीसदी रहा।
करहल से समाजवादी पार्टी प्रमुख और पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जसवंतनगर में मतदान के बाद कहा कि भाजपा का सफाया होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे। हमने पहले दो चरणों में शतक बनाया है और इस चरण में भी समाजवादी पार्टी और गठबंधन सबसे आगे रहेगा। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने सैफई में वोट डाला।
कानपुर के व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश भल्ला ने एक अनूठी पहल की, जहां वह मतदान के बाद आने वालों को मुफ्त नाश्ता दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ”चुनाव देश का सबसे बड़ा त्योहार है और आज छुट्टी भी है। इस छुट्टी के दिन हम मतदाताओं को यह सुविधा दे रहे हैं”
Back to top button