मुजफ्फरनगर जिले से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता अरशद राणा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बढ़ती राजनीतिक गर्मी के बीच पार्टी पर टिकट के नाम पर 67 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
अरशद राणा ने यह आरोप अपनी ही पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शम्सुद्दीन राइन पर लगाया है। उन्होंने इस संबंध में मुजफ्फरनगर पुलिस से शिकायत भी की है। अब अरशद राणा का फूट-फूटकर रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली नगर का है। खुद को पीड़ित बताते हुए अरशद राणा इंस्पेक्टर आनंद देव के सामने फूट-फूट कर रोने लगे।
वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि, ‘उन्होंने मुझे तमाशा बनाया। मैंने ऐसा कभी सोचा भी नहीं था। वे मुझे अंदर बिठाते हैं और कहते हैं कि हम आपकी जगह किसी और को चुनाव लड़ने के लिए ला रहे हैं। जबकि, मैं सारे एड होर्डिंग कर रहा हूं। उसके बाद भी ये लोग मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं।
फूट फूट कर रोये BSP नेता अरशद राणा @bspindia
विधानसभा चुनाव में टिकिट ना मिलने पर मुज़फ़्फ़रनगर थाने में पीड़ा बताने पहुंच गये नेताजी pic.twitter.com/UHNXrks9hc— यतेन्द्र शर्मा @YatendraMedia (@YatendraMedia) January 14, 2022