भारतसियासत

UP Election 2022: टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रो पड़े BSP नेता, लगाया 67 लाख रुपये हड़पने का आरोप, देखें Video

मुजफ्फरनगर जिले से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता अरशद राणा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बढ़ती राजनीतिक गर्मी के बीच पार्टी पर टिकट के नाम पर 67 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
अरशद राणा ने यह आरोप अपनी ही पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शम्सुद्दीन राइन पर लगाया है। उन्होंने इस संबंध में मुजफ्फरनगर पुलिस से शिकायत भी की है। अब अरशद राणा का फूट-फूटकर रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली नगर का है। खुद को पीड़ित बताते हुए अरशद राणा इंस्पेक्टर आनंद देव के सामने फूट-फूट कर रोने लगे।
वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि, ‘उन्होंने मुझे तमाशा बनाया। मैंने ऐसा कभी सोचा भी नहीं था। वे मुझे अंदर बिठाते हैं और कहते हैं कि हम आपकी जगह किसी और को चुनाव लड़ने के लिए ला रहे हैं। जबकि, मैं सारे एड होर्डिंग कर रहा हूं। उसके बाद भी ये लोग मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं।

वीडियो में पुलिस अधिकारी उन्हें परेशान न होने के लिए कह रहे हैं। अरशद राणा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक यूट्यूब वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में उनका दावा है कि आरोपी शम्सुद्दीन राइन विधानसभा के प्रभारी के तौर पर अपने नाम का ऐलान कर रहे हैं।
अरशद राणा का कहना है कि, ‘दिसंबर 2018 में, मुझे बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने चरथावल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का आश्वासन दिया था। बदले में मुझसे कुछ पैसे मांगे गए, जिसके लिए मैं राजी हो गया।
इसके बाद इसी माह मुजफ्फरनगर स्थित पार्टी कार्यालय में कई पदाधिकारियों की मौजूदगी में मुझे भी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया। अलग-अलग पार्टी के लोगों ने अलग-अलग समय पर मुझसे 67 लाख रुपये ठगे। इसके बाद भी सलमान सईद को चरथावल विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया।

Related Articles

Back to top button