UP Election Result 2022 : उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। अब तक जो रुझान सामने आए हैं उसमें बीजेपी आगे है और देखा जा रहा है कि बीजेपी यूपी में इतिहास रचने जा रही है। सीएम योगी को बुल्डोजर बाबा का तमगा दिया गया था। इस चुनाव में इनका बुल्डोजर फिर से चलता दिख रहा है। वहीं कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सबसे बुरी हार की ओर जा रही है।
बता दें कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी एक बार फिर यूपी में सरकार बनाती नजर आ रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में 37 साल में पहली बार मुख्यमंत्री पूर्ण बहुमत के साथ दोहराएंगे। जी हां और चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक बीजेपी अब बहुमत के करीब पहुंच गई है जबकि सपा 131 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर दिख रही है।
इसी के साथ बसपा को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही हैं। प्रियंका वाड्रा का जादू यूपी में नहीं चल पाया। बता दें कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटों पर जीत हासिल की थी। दरअसल, साल 2017 में अकेले बीजेपी ने 312 सीटें जीती थीं और इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 47, बहुजन समाज पार्टी को 19 और कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटें मिली थीं।
हालांकि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका वाड्रा ने कांग्रेस की कमान संभाली। प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू खुद तमकुही राज सीट से पीछे चल रहे हैं। यूपी में कांग्रेस का वोट शेयर घटकर 3 फीसदी रह गया। कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम सीटें मिलती दिख रही हैं।
Back to top button