छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत

प्रदीप सिंह बने UPSC टॉपर, छत्तीसगढ़ से पांच युवाओं का हुआ चयन

UPSC 2019 Result: रायपुर। UPSC सिविल सर्विसेस 2019 के फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ के एजुकेशन हब भिलाई की सिमी करण ने देशभर में भारतीय प्रशासनिक सेवा में 31 वां स्थान हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है। सिमी आईएएस ऑफिसर (IAS topper Bhilai) के रूप में चयनित हुई हैं। सिमी के साथ ही छत्तीसगढ़ के उमेश कुमार गुप्ता, सूथान, आयुष खरे और योगेश कुमार पटेल भी चयनित हुए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके पांचों भावी अफसरों की बधाई दी है।

UPSC Topper
UPSC Topper

12 में भी सिमी ने किया था टॉप
यूपीएससी के आज आए नतीजों में भिलाई की सिमी करण को 31वां स्थान मिला है। उसने 2015 में सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप था। उसके बाद मुंबई आईआईटी से बीटेक किया। सिमी के पिता डीएन करण बीएसपी कर्मी हैं। मां सुजाता करण डीपीएस स्कूल रिसाली में शिक्षिका हैं।

प्रदीप ने किया टॉप
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने पूरे देश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। परीक्षार्थियों के माक्र्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे।

यूपीएससी सिविल सर्विसेस में छत्तीसगढ़ के 5 युवा चुने गए
1. सिमी करण (AIR 31)
2. उमेश प्रसाद गुप्ता (AIR 162)
3. सूथान (AIR 209)
4. आयुष खरे (AIR 267)
5. योगेश कुमार पटेल (AIR 434)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button