Uncategorized

America Snow Storm : अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान का कहर, 8 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल; 10 हजार उड़ानें रद्द, आपातकाल घोषित

नई दिल्ली : अमेरिका इस समय एक भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में है, जिसने देश के बड़े हिस्से में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भारी बर्फबारी, तेज हवाओं और बारिश के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं। अब तक 30 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 8 लाख से ज्यादा घरों और कारोबारिक प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। लाखों लोग अंधेरे और कड़ाके की ठंड में रहने को मजबूर हैं।

खराब मौसम का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। देशभर में 10,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें और अफरातफरी का माहौल देखा गया। रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है।

नेशनल वेदर सर्विस का अलर्ट

नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने पहले ही इस तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। एजेंसी ने कहा है कि हालात अभी और बिगड़ सकते हैं तथा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, कई इलाकों में बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिससे सड़कें फिसलन भरी और खतरनाक हो गई हैं।

पावर आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, करीब 8.5 लाख उपभोक्ता बिजली के बिना हैं। टेनेसी, मिसिसिपी, टेक्सास और लुइसियाना में सबसे ज्यादा असर देखा गया है। इसके अलावा केंटकी, जॉर्जिया, वर्जीनिया और अलबामा में भी बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।

2000 मील तक फैला तूफान

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह तूफान न्यू मैक्सिको से लेकर टेक्सास और आगे न्यू इंग्लैंड तक लगभग 2000 मील के दायरे में फैला है। ओहियो वैली क्षेत्र में भारी से अत्यधिक भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। विशेषज्ञ एलिसन सैंटोरेली ने इसे “अनोखा और व्यापक प्रभाव वाला तूफान” बताया है। अनुमान है कि करीब 213 मिलियन लोग किसी न किसी रूप में इस मौसम प्रणाली से प्रभावित हुए हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषित किया आपातकाल

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे “ऐतिहासिक तूफान” करार देते हुए संघीय आपातकालीन आपदा की घोषणा को मंजूरी दी है। लगभग 20 राज्यों और कोलंबिया के कुछ हिस्सों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर पोस्ट कर कहा कि प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और प्रभावित राज्यों के संपर्क में है। उन्होंने नागरिकों से सुरक्षित रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, लेकिन मौसम के तेवर अभी भी चुनौती बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button