छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत

BREAKING: भूपेश बघेल के विमान को लखनऊ हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली, CM ने कहा- तानाशाह सरकार

Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Violence Live Updates: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के विमान को लखनऊ हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने स्वयं ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और हाल ही में यूपी के ऑबजर्वर बनाए गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लखीमपुर का दौरा करना चाहते हैं। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमित नहीं दी है।
लखीमपुरी खीरी जिले में प्रदर्शनकारी किसानों पर जीप चढ़ाकर हत्या की घटना पर सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने इस घटना की निंदा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी के तिकुनिया के लिए रवाना होने वाले थे। हालांकि इससे पहले ही उन्हें रोकने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा है कि क्या तानाशाह सरकार ने नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए हैं।

READ MORE: बड़ी खबर: लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका गांधी हिरासत में ली गईं, लाया गया पुलिस लाइन…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 9 बजे की उड़ान से लखनऊ जाने वाले थे। इसके बाद वहां से उनको लखीमपुर खीरी तिकुनिया के लिए रवाना होना था। गांव में वे प्रियंका गांधी के साथ मिलकर घायल किसानों से मुलाकात और आंदोलनकारी किसानों, मृतकों के परिजनों से चर्चा की योजना थी। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ्लाइट को उतरने की अनुमति नहीं देने को कहा है।

Related Articles

Back to top button