छत्तीसगढ़

कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा मुकाम, छत्तीसगढ़ में लगे टीके के 1.74 करोड़ डोज

रायपुर। कोरोना से बचाव के लिए तीसगढ़ में 21 सितम्बर तक एक करोड़ 74 लाख 40 हजार 152 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के एक करोड़ 29 लाख 18 हजार 724 लोगों को इसका पहला टीका और 45 लाख 21 हजार 428 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। टीकाकरण अभियान की शुरुआत इस साल 16 जनवरी को की गई थी।
READ MORE: मंत्री के खास आदमी पर थप्पड़ मारने का आरोप, FIR के बाद विधायक के साथ कोतवाली पहुंचा कांग्रेस नेता, सैकड़ों समर्थकों ने थाने में किया हंगामा
प्रदेश में तीन लाख दस हजार 208 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 104 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 56 लाख 46 हजार 848 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 66 लाख 43 हजार 564 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।
READ MORE: “मेरी पत्नी रोज नहाती नहीं है”… मुझे तलाक दिला दीजिए, वूमेन प्रोटेक्‍शन सेल से पति ने लगाई गुहार
वहीं दो लाख 57 हजार 299 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 46 हजार 993 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 26 लाख पांच हजार 741 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 14 लाख 11 हजार 395 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button