छत्तीसगढ़हेल्थ

अब 12 से 17 साल के बच्चों को भी जल्द लगेगी वैक्सीन, बड़ों की तरह नहीं होंगे टीकाकरण केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग को जिला स्तर पर 12 से 17 साल के बच्चों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए निर्देशित किया गया है। उनको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, एड्रेस और स्कूल की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया है।
अफसरों के मुताबिक, उन्हें स्कूल के हिसाब से बच्चों की जानकारी इकट्ठी करनी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर टीकाकरण करेगी। वहीं, बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए बड़ों के जैसे टीकाकरण केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। फिलहाल, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
READ MORE: Katirna kaif Vicky Kaushal Marriage: आज कैटरीना और विक्की की संगीत सेरेमनी, कपल इस गाने पर करेंगे डांस
टीकाकरण अधिकारी मनोज सेमुअल ने जानकारी दी कि चूंकि बच्चों के टीके का ट्रायल अंतिम चरण में है, तो ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में टीकाकरण शुरू हो जाए। लेकिन इससे पहले ही आंकड़ा जुटाने की योजना बनाई जा रही है।
READ MORE: गुरु शिष्य का रिश्ता शर्मसार! प्रैक्टिकल के बहाने 17 छात्राओं को रातभर स्कूल में रोका, खाने में मिलाया नशीला पदार्थ और फिर पार की हदें
उन्होंने बताया कि जिले के स्कूलों से बारी बारी से 12 से 17 साल के बच्चों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में अब यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बच्चों के लिए भी टीकाकरण शुरू हो सकता है। कहा जा रहा है कि जिले में ऐसे 2 से ढाई लाख बच्चे हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button