हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर में सुख शांति रहे। परिवार के लोगों में आपस में प्रेम हो, बड़ों को सम्मान और छोटों को भरपूर प्यार मिले। ऐसा कहा जाता है जिस घर के सदस्यों के बीच प्रेम होता है वह घर स्वर्ग समान होता है। उस घर पर देवताओं व पूर्वजों की कृपा बनी रहती है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में पारिवारिक सदस्य एक छत के नीचे रहकर भी साथ नहीं होते, अपार धन कमाने पर भी संचय न कर पाते हों, आए दिन कोई न कोई बीमारी घेरे रहती हो, ऐसी समस्या का कारण वास्तुदोष भी हो सकता है।
वास्तु अनुसार अगर आपके घर में पुराना टूटा फूटा सामान पड़ा है तो नकारात्मकता बढ़ने लगती हैं इससे आपके घर में कलह क्लेश तो बढ़ता ही है साथ ही आर्थिक तंगी और तरक्की में बाधाओं का सामना भी करना पड़ता है। इसलिए अगर आपके घर में इस तरह का कोई भी सामान या कबाड़ पड़ा है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए।
रात को जूठे बर्तन छोड़कर नहीं सोना चाहिए वास्तु में यह आदत नुकसानदायक बताई गई हैं। लेकिन ये आदत न केवल आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाती है बल्कि इससे आपके घर में झगड़े लड़ाई की स्थिति भी उत्पन्न होती हैं और आर्थिक तंगी भी आती हैं।
टूटा हुआ कांच घर में नकारात्मकता को बढ़ाता है। साथ ही कलेश पैदा करता है। ऐसे में परिवार के लोगों के बीच आपस में झगड़े बढ़ने लगते हैं। साथ ही आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। यदि आपके घर में कांच टूटा हुआ है तो उसे आज ही हटा दें।
यदि आपके घर में धन की अलमारी या तिजोरी गलत दिशा में रखी है तो वह भी वास्तु के हिसाब से शुभ नहीं है। खासतौर पर यदि आपकी तिजोरी का मुख दक्षिण दिशा में खुलता है तो यह धन की किल्लत होने का कारण बन जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी हो या अलमारी इस तरह से रखना चाहिए कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुले।