आस्था
Vastu Tips: इन कारणों से आपके घर में होती है कलह! जानिए इनसे बचने का तरीका
हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर में सुख शांति रहे। परिवार के लोगों में आपस में प्रेम हो, बड़ों को सम्मान और छोटों को भरपूर प्यार मिले। ऐसा कहा जाता है जिस घर के सदस्यों के बीच प्रेम होता है वह घर स्वर्ग समान होता है। उस घर पर देवताओं व पूर्वजों की कृपा बनी रहती है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में पारिवारिक सदस्य एक छत के नीचे रहकर भी साथ नहीं होते, अपार धन कमाने पर भी संचय न कर पाते हों, आए दिन कोई न कोई बीमारी घेरे रहती हो, ऐसी समस्या का कारण वास्तुदोष भी हो सकता है।
