बीच सड़क पुलिस को धमकाते रायपुर महापौर के भतीजे का वीडियो वायरल, मामला निपटाने निगम ने काटा पांच रूपये का चालान !
रायपुर. कहते है जब सत्ता का रसूख सर चढ़कर बोलता है तो फिर इंसान किसी की नही सुनता। कुछ इसी तरह की घटना आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में देखने को मिली जहाँ एक युवक बिना मास्क के पूरे शहर में घूमता नजर आया। जब पुलिस के जवानों ने उसे रोका तो सत्ता की ताकत के नशे में चूर युवक ने पुलिस के जवानों को सस्पेंड और ट्रांसफर की धमकी दे डाली।
यहाँ देखें वीडियो :
महापौर एजाज ढेबर के भतीजे बगैर मास्क के शहर में घूमने निकले थे… जब पुलिस वालों ने रोककर समझाइश दी तो उन्हें सस्पेंड करने की धमकी देते हुए कैमरे में कैद.. राजधानी की जनता लगा रही तानाशाही राज का आरोप..महापौर एजाज ढेबर के भतीजे है शोएब ढेबर . #theguptchar #cgnews pic.twitter.com/K9V5AkRgWv
— The Guptchar (@TheGuptchar) April 20, 2021
राजधानी रायपुर का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़का बिना मस्क के पुलिस जवानों से बहस करते नजर आ है। दरअसल जब बिना मास्क के शहर में घूमता नज़र आया तब पुलिस ने रोककर धमकी चमकी करने लगा और पुलिस वालों को ट्रांसफर और सस्पेंड कराने की बात करने लगा। आपको जान कर हैरानी होगी कि यह युवक रायपुर नगर निगम के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर का भतीजा है जिसका नाम शोएब ढेबर है। दरअसल शोएब ढेबर का विवादों से पुराना नाता रहा है। यह वही शोएब है जिस पर कुछ दिनों पहले एक यूनिवर्सिटी में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा था ऐसे में एक बार फिर बीच रोड पुलिस को धमकी देते वीडियो सामने आया जिस पर विपक्ष रायपुर में महापौर के गुंडाराज की बात कह रहे हैं ।
विवादों से है पुराना नाता
आपको याद होगा की राजधानी के मैट्स यूनिवर्सिटी के एक छात्र प्रभाकर झा पर महापौर के इसी भतीजे शोएब ढेबर और उसके कुछ साथियों ने हमला कर दिया था । इस घटना में प्रभाकर के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। मैट्स के छात्रों के अनुसार पीड़ित प्रभाकर झा को शोएब ढेबर और उसके कुछ साथियों ने पहले तो धमकाया फिर कॉलेज प्रांगण के अन्य स्थान में आने की बात कही थी। इस पर जब प्रभाकर को हमलावरों की करतूत का अंदेशा हुआ तो उसने पहले उनके बुलाए स्थान पर जाने से मना कर दिया। इसके बाद हमलावरों को ये बात रास नहीं आई और शोएब ढेबर और उसके साथियों ने मिलकर प्रभाकर की धुनाई और सिर पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना में प्रभाकर का सिर खून से तरबतर हो गया था।
भाजपा ने साधा निशाना
शोएब की इस करतूत के बाद भाजपा अब राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है हमसे बात करते हुए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री रितेश सहारे ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और राजधानी के महापौर पर कई गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि जब से रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबार बने है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है यही नहीं कोरोना महामारी के समय जहा लोग अपनी जान गंवा रहें है स्वास्थ्य व्यवस्था को कोई देखने वाला नहीं है बल्कि सत्ता की ताकत दिखा कर ये लोग प्रशासन को ही परेशान करने में लगे हुए है।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
ऐसे में जब महामारी के बीच लोग अपने घरों में कैद हैं राजनेताओं के परिजनों की ऐसी करतूत देख उन्हें बड़ा गुस्सा आ रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से शोएब की इस करतूत पर कई लोगों ने निशाना साधा है ।