छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी सहायिका ने अपनी ही अश्लील वीडियो कर दी वायरल, मचा बवाल, एसडीएम के पास पहुंची महिलाओं ने कहा- करें बर्खास्त…

Viral video: 
कांकेर। यहां एक आंगनबाड़ी सहायिका का अश्लील वीडियो वायरल होने से बवाल मच गया है। दअसल वीडियो को खुद आंगनबाड़ी सहायिका ने ही बनाया और उसे वायरल(Viral video) कर दिया। वीडियो पूरे गांव में फैल गया। जब बात बिगड़ी तू आंगनबाड़ी सहायिका ने पाला बदला और कह दिया कि वीडियो गलती से वायरल हुआ है। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। इधर इस मामले में महिलाएं लामबंद हो गई है और एसडीएम से मिलकर आंगनबाड़ी सहायिका को बर्खास्त करने की मांग कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के भैंसमुंडी गांव का है। यहां की एक आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका का अश्लील वीडियो पूरे गांव में वायरल हो गया। गांव का बच्चा, बूढ़ा और जवान सभी ने आंगनबाड़ी सहायिका का अश्लील वीडियो देखा। जब गांव की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। जब आंगनबाड़ी सहायिका से वीडियो के सबंध में पूछा गया तो उसने बताया कि उक्त वीडियो उसी ने बनाया था लेकिन उसने वायरल नहीं किया।
READ MORE: CM बघेल बस्तर दौरे पर, कहा- दंतेवाड़ा में बदल रहा है लोगों का जीवन, आवर्ती चराई को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश…
आगनबाड़ी सहायिका ने बताया कि गलती से वह किसी ग्रुप में चला गया। इसके बाद वीडियो को तत्काल डिलीट भी किया गया लेकिन तब तक वह दूसरे ग्रुप तक पहुंच गया था। इधर गांव में बात फैली तो बवाल बढ़ गया। गांव में बैठक बुलाई जिसमें सहायिका ने अपनी बात रखी। इधर घटना से गांव की महिलाएं काफी नाराज दिखी और आंगनबाड़ी सहायिका को बर्खास्त करने की मांग लेकर एसडीएम दफ्तर पहुंच गई।
सहायिका ने कहा वीडियो बनाया लेकिन वायरल नहीं किया
मामले ने तूल पकड़ा तो आंगनबाड़ी सहायिका ने वीडियो बनाने की बात स्वीकारी लेकिन वायरल करने की बात नहीं मानी। उसने सीधे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर आरोप लगा दिया है। उसने कहा कि वीडियो वायरल करने के पीछे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का हाथ है। उसी ने वीडियो वायरल किया है। सहायिका ने बताया कि इसे लेकर वह खुद काफी परेशान है। इधर गांव की महिलाएं इस मामले को लेकर सहायिका पर कार्रवाई के लिए अड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button