लाइफस्टाइल

Viral Video: प्रशांत महासागर के तलहटी पर मिली पीली सड़क,जानिए समुद्र के अंदर से कहां जाता है यह रास्ता

Viral video: अगर अंतरिक्ष दुनिया में तमाम रहस्य छिपे हुए हैं, तो समंदर की गहराइयों में ऐसे कई राज़ हैं, जो कि लोगों से छिपा है।यहां से कभी कुछ अजीबोगरीब जीव सामने आते हैं तो कभी कोई खोया हुआ खजाना मिल जाता है। इस बार समुद्र की तलहटी में एक ऐसी सड़क मिली है, जिसे देखकर गोताखोर और विशेषज्ञ दोनों हैरान हैं,हालांकि अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है।

Viral video प्रशांत महासागर की तलहटी में मिली इस सड़क को एक्सप्लोरेशन वेसल नॉटिलस के रिसर्चर्स ने ढूंढा है। ये हवाई आइलैंड के उत्तर में पाई गई है, समुद्र की गहराई में चल रहे एक खोज अभियान के दौरान वैज्ञानिकों को ईंटों से बनी पीले रंग की ये सड़क दिखाई दी।उन्हें भी समझ नहीं आया कि आखिर समुद्र के अंदर ये सड़क आई कहां से ? या फिर ये कहां तक जाती है। रिसर्चर्स ने तो मज़ाक में इसे दूसरी दुनिया का रास्ता भी कह दिया है।

READ MORE: रिटायर्ड आर्मी मैन हरभजन सिंह दे रहे हैं फ्री ट्रेनिंग, आर्मी के साथ पुलिस में जाने का देते हैं प्रशिक्षण

पीले रंग के ईंटों से बनी हुई सड़क

Viral video सड़क को ढूंढने वाले एक्सप्लोरेशन वेसल नॉटिलस के शोधकर्ताओं से इससे जुड़ा एक वीडियो यूट्यूब पर साझा किया है, उन्हें यह सड़क Papahānaumokuākea Marine National Monument (PMNM) में लिलिसुओकलानी रिज के सर्वेक्षण के दौरान मिली है। ये दुनिया के सबसे बड़े समुद्री संरक्षण वाले क्षेत्रों में से एक है। अगर इसके क्षेत्रफल की बात करें तो यह अमेरिका के सारे नेशनल पार्क को मिलाने के बाद भी उनसे बड़ा निकलेगा अब तक इस क्षेत्र को 3 फिसदी तक ढूंढा जा चुका है, जिसमें से यह पीली सड़क मिली है।

READ MORE: New movie 2022: बेनाम से नाम हुई फिल्म,10 साल बाद आखिरकार अब होगी सिनेमाघरों में रिलीज

क्या है सड़क का सच ?

Viral video यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में रिसर्चर्स को समुद्र के अंदर पीली सड़क ढूंढते हुए देखा जा सकता है।इसमें सड़क की ईंटों की तरह ही आयताकार ब्लॉक्स लगाए गए हैं।शोधकर्ता इसे मज़ा में अटलांटिस तक जाने वाली सड़क कह रहे हैं।ये एक काल्पनिक आईलैंड है, जिसके समुद्र में डूबने की एक पौराणिक ग्रीक कहानी है।वैसे सड़क जैसी दिखने वाली ये आकृति दरअसल सड़क नहीं है, बल्कि एक सूखी हुई झील की तलहटी है।ये किसी ज्वालामुखी के फटने के बाद बनी भौगोलिक संरचना हो सकती है, जो टूटी हुई रोड की तरह दिख रही है।

Related Articles

Back to top button