गुप्तचर विशेषफैशनलाइफस्टाइलहेल्थ

रेसिपी : रेस्टोरेंट स्टाइल में घर पर बनाएं ‘फ्रेंच फ्राइज़’, नोट करें ये आसान Recipe

द गुप्तचर डेस्क| सुबह या शाम को अक्सर लोग चाय के साथ स्नैक्स लेना पसंद करते हैं| नमकीन, भुजिया, समोसा और मठरी तो लगभग घर घर में खाए ही जाते हैं,  क्यों ना इस बार चाय के साथ फ्रेंच फ्राइज़ बनाए जाएं|

READ MORE: HBD Mithun Chakraborty: कभी 33 फिल्में हुई थी फ्लॉप, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं मिथुन चक्रवर्ती

सामग्री
सूजी – 1 कप
उबले हुए आलू – 5
हरा धनिया – 1/2 कप (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च – 6 (बारीक कटी)
नमक – स्वादानुसार
तेल – तलने के लिए

READ MORE: Fuel Rates: तेल कंपनियों ने फिर दिया झटका, आज भी बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

बनाने की विधि
* फ्रेंच फ्राइज़ बनाने के लिए बरतन में आधा कप पानी डालकर गरम करने रखिए, इसमें 1 छोटी चम्मच तेल डाल दीजिए और पानी को गरम होने दीजिए| पानी में उबाल आने पर गैस बंद कर दीजिए और सूजी को पानी में डालकर मिक्स कर दीजिए| सूजी को 3 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए|

READ MORE: चाची विधायक हैं हमारी! भतीजे का कटा चालान, तो महिला विधायक ने हेड कॉन्स्टेबल को जड़ा थप्पड़, मामला दर्ज

* उबले हुए आलू को छीलकर कद्दूकस कर लीजिए| एक बड़े प्याले में सूजी निकाल लीजिए और सूजी को चम्मच से अच्छे से दबाते हुए थोड़ी नरम कर लीजिए| इसमें कद्दूकस किए हुए आलू डाल दीजिए| साथ में नमक, बारीक कटी हरी मिर्च और बारीक कटा हरा धनिया डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाते हुए मिक्स कर लीजिए|

READ MORE: छत्तीसगढ़ में खुलेंगे स्कूल? कल शुरू होने जा रहा हैं नया शिक्षण सत्र

* आलू सूजी फिंगर्स बनाने के लिए कढ़ाही में तेल गरम होने के लिए रख दीजिए| हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर मिश्रण को अच्छे से मसलकर आटे जैसा लगाकर तैयार कर लीजिए| इसमें से थोड़ा मिश्रण तोड़कर हाथों से लम्बाई में शेप देते हुए रोल कर लीजिए|

READ MORE: CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका, इन 12 जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी

* तेल गरम होने पर एक एक करते हुए आलू फिंगर को तेल में डाल दीजिए| कुछ पीस तल जाएं तो दूसरे आलू फिंगर्स डाल दीजिए और तले हुए आलू फिंगर्स को कढ़ाही से निकालकर प्लेट में रखते जाएं|
* आलू फिंगर्स के पर ऊपर से चाट मसाला, सूखा पुदीना का चूरा ऊपर से डालकर स्वाद बढ़ा सकते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button