Virat Kohli against Pakistan in T20 World Cup: विराट कोहली के नाम कई विश्व रिकार्ड दर्ज है। कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और कुछ में तो अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ चुके हैं। वहीं अब भारत और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए विराट कोहली एक बार फिर तैयार हैं।
यह मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और टिकट पहले ही बिक चुके हैं। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की भूमिका काफी अहम होने वाली है। इसके पीछे की अहम वजह कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड है।
दरअसल, पाक के खिलाफ हर बार कोहली का विराट रूप जो देखने को मिलता है। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में कोहली का रिकॉर्ड विराट है जिसे तोड़ना पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए चुनौती है।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में कुल तीन मैच खेले हैं और हर बार बिना आउट हुए मैदान से बाहर लौटे हैं। यानी तीनों मुकाबलों में एक बार भी पाकिस्तानी गेंदबाज विराट की विकेट नहीं चटका सके।
विराट कोहली ने अब तक टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ छह मैच खेले हैं और छह पारियों में 84.66 की औसत से 254 रन बनाए हैं। कोहली ने 118.69 की स्ट्राइक रेट बनाए रखा है और पहले से ही उनके नाम दो अर्धशतक हैं, 78 नाबाद दो में से सबसे अधिक हैं।
स्ट्राइक रेट थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि कुछ मैचों में वह कम स्कोर वाले मुकाबले थे और मुश्किल पिचों पर थे, नवीनतम 2016 में कोलकाता में खेला गया था। जो काफी स्पिनर फ्रेंडली था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म कोहली के सामने आने वाले खतरे से अच्छी तरह वाकिफ होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ खेली 6 पारियों में से पिछली तीन में विराट नाबाद रहे हैं। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ दो अर्धशतक भी जड़े हैं। कोलंबो में साल 2012 में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 78*, ढाका में 2014 में 36* और 2016 में कोलकाता में 55* रन की पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी।