रायपुर। प्रदेश के बेरोजगार इंजीनियरों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में सब इंजीनयर्स के 400 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी होगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के अधिकारियों को इम्तहान लेने की जिम्मेदारी मिली है। विभाग ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर को पत्र भेजा है। पत्र में भर्ती प्रक्रिया शुरु करने का उल्लेख है।
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार फरवरी के माह में व्यापंम द्वारा सब इंजीनियर्स के 400 पदों पर विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। विज्ञापन में भर्ती संबंधी सभी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने 5 जनवरी को विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग में लंबे समय से सब इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे।