छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज पानी सप्लाई रहेगा प्रभावित, 7 वार्डों में नहीं आएगा पेयजल, देखें लिस्ट… 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नगर निगम पालिका के बोरसी पाइप लाइन लीकेज की रिपेयरिंग की वजह से 7 वार्डों में पेय जल सप्लाई प्रभावित रहेगी। दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा इस फैसले से जनता को होने वाली परेशानी को लेकर खेद व्यक्त किया है।
नगर निगम ने कहा है कि अगर किसी क्षेत्र में अधिक परेशानी हुई तो वह टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था भी करेंगे। असल में, बोरसी प्रगति मैदान के पास 450 MM डाया की राइजिंग पाइप लाइन में लिकेज हो जाने की वजह से वहां की पानी की टंकी नहीं भर पा रही है। अब इसे लेकर शुक्रवार को पाइप लाइन में हुए लिकेज की रिपेरिंग होने वाली है। इस वजह से पानी सप्लाई को लेकर शटडाउन लिया जा रहा है। इससे बोरसी और पोटिया क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को वाटर सप्लाई प्रभावित होगी।
READ MORE: CG-PSC BUMPER VACANCY: CG-PSC कर रहा सीधी भर्ती, 200 से अधिक पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन
निगम प्रशासन द्वारा इस विषय में सूचना जारी करते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह सुबह पानी सप्लाई आने पर दोनों टाइम के उपयोग लायक पानी भर कर रख लें। पाइप लाइन की रिपेयर करने के दौरान बोरसी पानी टंकी से वार्ड 50, 51, 52 में और पोटिया पानी टंकी से वार्ड 53, 54 की पूरा क्षेत्र और वार्ड 38 व 39 का आंशिक क्षेत्र बाधित रहेगा।

Related Articles

Back to top button