गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
जर्मनी की एक स्टडी रिपोर्ट में खुलासा, छत्तीसगढ़ में जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा खतरा
क्लाइमेट चेंज : धान व अरहर जैसी फसलों को नुकसान, जनजीवन पर भी बढ़ेगा संकट
रायपुर. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लोग दहशत में हैं ही। इस बीच, क्लाइमेट चेंज को लेकर हुई एक स्टडी में भी अच्छी खबर नहीं आ रही है। जर्मनी की पोट्सडैम इंस्टीट्यूट फॉर क्लाइमेट इम्पैक्ट स्टडी में खुलासा हुआ है कि हर साल बढ़ रहे तापमान के असर से छत्तीसगढ़ समेत भारत के आठ राज्यों में जलवायु परिवर्तन का खतरा सबसे अधिक है। गर्मी ने मार्च से ही असर दिखाना शुरू कर दिया। अप्रैल की शुरुआत से ही तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
Read More: राज्यपाल ने नए कानून को दी मंजूरी, मकान मालिक और किराएदार अब नहीं कर पाएंगे अपनी मनमानी
जलवायु परिवर्तन के सबसे अधिक खतरे वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ के साथ ही बिहार, झारखंड, असम, मिजोरम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। वन क्षेत्र की कमी होना इसका प्रमुख कारण है। पोट्सडैम इंस्टीट्यूट फॉर क्लाइमेट इम्पैक्ट स्टडी के मुताबिक अब मानसून पहले से ज्यादा ताकतवर और अनियमित होगा। इससे जून से सितंबर के बीच सबसे अधिक मूसलाधार बारिश की संभावना है। इससे धान व अरहर जैसी फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा।
Read More : फोटोशूट करने के लिए भाजपा नेताओ ने रोका ऑक्सीजन टैंकर, कांग्रेस ने कसा तंज