WEATHER UPDATE:
दिल्ली। महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा और बंगाल के बाद अब दिल्ली और यूपी सहित उत्तर भारत के बहुत से राज्यों में बुधवार 20 जुलाई को झमाझम बारिश(WEATHER UPDATE) हुई। इस भारी के दौरान देश की राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। ऐसे में अब स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में बारिश के कारण हाल के दिनों में भू-स्खलन की कई घटनाएं हुई। इस दौरान बारिश और पहाड़ों पर चट्टानों के मलबे गिरने के कारण कई सड़कों को बंद कर दिया गया था। एक बार फिर अब उत्तराखंड के मौसम को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग(WEATHER UPDATE) ने 21,22, 23 जुलाई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है। वहीं, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा।
दिल्ली के हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिन आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना हैं। लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हल्की बारिश भी होगी।
Back to top button