भारतसियासतहेल्थ

दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने लिया अहम फैसला

 

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है, लगातार संक्रमित हुआ मृतकों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ हैं।

आपको बता दें, बढ़ते कोरोना संक्रमण और बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हालात को देखते हुए सरकार ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

बताया कि हर सप्ताह शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक दिल्ली में कर्फ्यू लागू रहेगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 5000 से भी अधिक बेड फिलहाल उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा- आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पास जारी किए जाएंगे। इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।

वहीं सिनेमा हॉल खुले रहेंगे लेकिन केवल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ। इसके साथ ही वीकेंड लॉकडाउन के दौरान रेस्त्रां खुले तो रहेंगे लेकिन लोगों के टेबल पर बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की जा सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button