बिग ब्रेकिंगभारतसियासत

मुख्यमंत्री की फ्लाइट के सामने आया था दूसरा प्लेन, बाल-बाल बची थी जान, पीठ और सीने पर लगी चोट…

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी का विमान लैंडिंग से पहले दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। दरअसल, उनके विमान के सामने दूसरा विमान आ गया जिससे बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। ममता ने उनकी जान बचाने के लिए फ्लाइट के पायलट का शुक्रिया अदा किया।
उड़ान की घटना का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने सोमवार को बंगाल विधानसभा में कहा, ”मैं बनारस से लौट रही थी। अचानक से एक अन्य विमान मेरे विमान के सामने आ गया था। अगर 10 सेकंड तक वही स्थिति रहती, तो दोनों विमान टकरा जाते। पायलट की मुस्तैदी के कारण मैं बच गई। विमान 6 हजार फुट नीचे आ गया था। मुझे पीठ और छाती में चोट आई है और अब भी मुझे दर्द है।
 बता दें कि ममता बनर्जी 3 मार्च को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में प्रचार करने वाराणसी पहुंची थीं। चुनाव प्रचार के बाद वह विमान से कोलकाता लौटीं। यह घटना कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरते समय हुई।
हालांकि, उस वक्त हवा में खलबली मची हुई थी। बताया गया कि हवा में अशांति के कारण उसकी उड़ान में झटके महसूस किए गए। दरअसल, जब आसमान में उड़ने वाली फ्लाइट से हवा बेकाबू होकर टकराती है तो प्लेन में एयर टर्बुलेंस पैदा हो जाता है। इससे विमान ऊपर और नीचे जाता है।

Related Articles

Back to top button