Uncategorized

WhatsApp ने अपडेट किया कॉलिंग फीचर, अब एक साथ 15 लोगों को कर सकते हैं वीडियो कॉल

WhatsApp Calling Feature : फेमस मैसेंजर एप्लिकेशन whatsApp अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया कॉलिंग फीचर लेकर आने वाला है। इस कॉलिंग फीचर के जरिए आप एक ही बार में 1-2 नहीं बल्कि 15 लोगों से एकसाथ वीडियो कॉल शुरू सकते हैं। इस फीचर के आने के बाद से आप अपने ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स या फैमिली मेमंबर्स से एक साथ बात कर पाएंगे यह फीचर आपको एक कॉल में 15 लोगों को जोड़ने का ऑप्शन देगा। इससे आप अपने पूरे परिवार के साथ एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह फीचर अभी तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा। WhatsApp Update

नए अपडेट को WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन v2.23.15.14 पर देखा जा सकता है।अप्रैल 2022 में वॉट्सऐप ने एक नई सुविधा जारी की थी, जिसका नाम था ‘ग्रुप कॉलिंग’। इस सुविधा के माध्यम से एक बार में अधिकतम 32 लोगों को कॉलिंग करने का अवसर दिया गया था। पहले, यूजर्स एक बार में केवल 7 कॉन्टैक्ट्स को ही कॉल कर पाते थे। लेकिन अब इस नई अपडेट के साथ वॉट्सऐप ने इस संख्या को बढ़ाकर 15 कर दिया है।

अब स्मार्टवॉच में WhatsApp

इसके साथ ही जानकारी ये भी है कि बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है जिसके बाद यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच से ही WhatsApp के किसी भी मैसेज का जवाब दे सकेंगे। उन्हें फोन को टच करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp ने Wear OS का अपडेट कुछ दिन पहले इसका अपडेट बीटा यूजर्स के लिए जारी किया था लेकिन अब इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button