छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

जब गहराया पानी का संकट तो जल योद्धा बने भाजपा पार्षद

तिल्दा.  एक तरफ हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ कोरोना की भयंकर मार झेल रहा है दूसरी तरफ  नगर पालिका तिल्दा नेवरा में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है। नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी घर घर तक पानी पहुचाने को लेकर जहां रणनीति तैयार कर उन्हें अमलीजामा पहनाने का प्रयाश कर रहे है तो वहीं पार्षद और भाजयुमो जिला मंत्री रवि सेन व उनकी टीम जल योद्धा बनकर नींव के पत्थरों की भांति जनता की आंखों से दूर आमजन को पेयजल उपलब्ध करा अपना कर्तव्य और मानवता धर्म निभा रहे हैं।

वहीं रवि सेन व उनकी टीम घर घर गली गली जाकर पेयजल हर घर तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित कर रहे हैं। इस सफल प्रयास के पीछे सबसे अहम भूमिका पार्षद रवि सेन व उनकी टीम ने निभाई है।पार्षद रवि सेन व उनकी टीम पेयजल के साथ साथ बलीचिंग पाऊडर उपलब्ध करा सेनेटाइजेशन में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।वहीं रवि सेन ने बताया कि जब तक क्षेत्र में गहराया जल संकट खत्म नही हो जाता उनके व उनकी टीम के द्वारा लगातार टैंकर के माध्यम से पानी लोगो तक पहुचाया जाएगा।

पार्षद रवि सेन ने आगे बताया कि क्षेत्र में इस भयंकर जल संकट के बीच वार्ड क्रमांक 03 के दुर्गेश निषाद भी उनके इस मुहिम में जुड़कर मोहल्ले वासियों को रोजाना सुबह 2 घंटे अपने निजी बोर से पानी उपलब्ध कराते है जो कि मानवता का प्रतीक है। वहीं दुर्गेश निषाद के इस मानवीय कार्य की पार्षद रवि सेन,आनंद चेलक,धनु नवरंगे, छोटे लहरी,पवन निषाद, विनी निषाद,प्रमोद लहरी,कृष्णा पटेल,पिंटू पटेल,गोलू यादव ने भी सराहना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button