नई दिल्ली: इंडस्ट्री के गुस्सैल युवक अमिताभ बच्चन घर पहुंचते ही बहू ऐश्वर्या राय को देखकर खुश हो जाते हैं। इस बात का खुलासा खुद जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में किया था। दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन की अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग है। सोशल मीडिया पर भी अक्सर दोनों के रिलेशन को लेकर काफी चर्चा होती रहती है।

आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग है? और क्यों बॉलीवुड के बादशाह बहू ऐश्वर्या को देखकर खुश हो जाते हैं।

दरअसल, जब अभिषेक ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे। उस वक्त जया बच्चन करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं। बात 2007 की है। शो के दौरान जया बच्चन ने नेशनल टेलीविजन पर ऐश्वर्या की तारीफ की थी। जया ने बताया था कि ऐश्वर्या बहुत प्यारी हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। वह काफी बड़ी स्टार हैं लेकिन फिर भी परिवार में बहुत अच्छी तरह फिट हैं।

जया ने यह भी बताया था कि ऐश्वर्या ने अपने घर में बेटी श्वेता की कमी को पूरा किया है, उन्होंने बताया कि अमिताभ ऐश्वर्या को देखकर बहुत खुश हो जाते हैं। ऐश्वर्या के घर आते ही अमित जी की आंखें ऐसे चमक उठती हैं मानो श्वेता घर आ गई हो। श्वेता की वजह से घर में जो खालीपन आया है उसे ऐश्वर्या ने भर दिया है।

जया ने बताया था कि अमिताभ ने जब पहली बार ऐश्वर्या को पहली बार देखा तो वह चौंक गए थे। उसकी आंखों में आंसू थे। वह इतने इमोशनल हो गए कि ऐश्वर्या में अपनी बेटी श्वेता को देख रहे थे। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या को बहू की जगह बेटी मानते हैं। आज ऐश्वर्या राय के आने के बाद बच्चन परिवार पूरी तरह से एकजुट नजर आ रहा है। परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान दिखाते हैं।
Back to top button