रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पत्नी द्वारा पति पर कैंची से हमला करने का मामला सामने आया है। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में पत्नी ने पति पर कैंची से हमला कर दिया। पुलिस ने एकता चौक के रहने वाले कमलेश कुमार सेन की रिपोर्ट पर पत्नी हितैशी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
कमलेश ने पुलिस को बताया कि खम्हारडीह में शनि मंदिर के नजदीक ही उसकी सेलून की दुकान स्थित है। दो जुलाई की रात 10 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर गया। इस दौरान उसकी पत्नी हितैशी मोबाइल पर अपनी मां से बात कर रही थी।
बताया जा रहा है कि वह अपनी मां को पति से हुए पुराने झगड़े की बात बताते हुए कमलेश को बहुत गालियां दे रही थी। इस पर जब कमलेश ने गाली देने से मना किया तो उसने घर में रखी कैंची से कमलेश के बायें हाथ पर वार कर दिया।