छत्तीसगढ़वारदात

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की बुजुर्ग पति की हत्या, अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस, पीएम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बिलासपुर के कोरियापारा तिफरा निवासी एक बुजुर्ग की मौत को लेकर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। बुजुर्ग की मौत नहीं बल्कि हत्त्या की गई थी। हत्या के आरोप में उसकी दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके बीच अवैध संबंध की वजह से दोनों ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या की थी। हत्या ले लिए इस्तेमाल किए गए रस्सी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई थी। जब उसकी पत्नी उसकी मौत को स्वाभाविक बताते हुए उसका अंतिम संस्कार करने जा रही थी तो उससे ठीक पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब पोस्टमार्टम किया गया तो रिपोर्ट में इस मामले का खुलासा हुआ।
READ MORE: गज़ब बेशर्मी है: ट्रेन में अंडरवियर पहनकर टहल रहे थे विधायक महोदय, लोगों ने टोका तो करने लगे गाली-गलौज
पड़ोसियों ने किया था पुलिस को फोन
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर कोरिया पारा तिफरा निवासी बलराम ठाकुर(62) की बुधवार को अचानक ही मौत हो गई। स्वभाविक मानकर परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर यह बताया कि बुजुर्ग की मौत स्वाभाविक नहीं है। सूचना की पुष्टि और संदेह होने पर सिरगिट्टी पुलिस मृतक के सिरगिट्टी स्थित घर पहुंची, जहां उसकी दूसरी पत्नी सावित्री ठाकुर(36) ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक की बहुत उम्र हो गई थी और वह बीमार भी रहता था , जिस कारण से उसकी मौत हो गई है । लेकिन वहां के आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सावित्री ठाकुर की सभी गतिविधियां संदिग्ध है ।
READ MORE: छत्तीसगढ़: अय्याशी के अड्डे बने मसाज पार्लर, 16 स्पा सेंटर्स में छापामारी, पुलिस को देख मच गई अफरा-तफरी
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
जब शक होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर पुलिस भी हैरान रह गई , क्योंकि स्वयं मृतक की पत्नी जिसे स्वाभाविक मौत बता रही थी वह स्वाभाविक थी नहीं, बल्कि बुजुर्ग बलराम की हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई थी। यह बात जिस तरह से उसकी पत्नी छुपा रही थी, उस तरह से पुलिस का संदेह सबसे पहले उसके ऊपर ही गया।
READ MORE: भारत में ISIS खुरासान कर सकता है बड़े हमले, राइट विंग के नेता और मंदिर निशाने पर, पाकिस्तान से जुड़ें हैं जड़…
जब पूछताछ की गई तो पता चला सावित्री ठाकुर ने लगभग 20 साल पहले मृतक के साथ विवाह किया था और दोनों के बीच 20 साल की उम्र का फासला था। जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो यह पता चला कि सावित्री का अवैध संबंध पिछले आठ -9 सालों से ढेलवा पारा रतनपुर में रहने वाले नारायण खांडे के साथ है। पिछले 10 सालों से नारायण खांडे तिफरा फल मंडी में बतौर ड्राइवर काम करता है।
READ MORE: 8 साल के मासूम पर परिवार की जिम्मेदारी, अन्धे माँ बापा का पेट भरने तीसरी का छात्र चला रहा रिक्शा
भागने के फिराक में था आरोपी, बस स्टैंड में पुलिस ने धर दबोचा
जब जांच की गई तो इस दौरान यह भी पता चला कि घटना के बाद से ही नारायण खांडे ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया है और खुद भी कहीं गायब हो गया है। इस बात से पुलिस साफ समझ गई कि वह भागने की फिराक में है इसलिए उसने जगह – जगह आरोपी की तलाशी शुरू कर दी। आखिरकार, नया बस स्टैंड तिफरा में आरोपी नारायण को पकड़ ही लिया गया। इस जांच के बाद पूरी कहानी साफ हो गई।

Related Articles

Back to top button