छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 10,310 कोरोना संक्रमित, देखें जिलेवार सूची…

छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में कोरोना रोज अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में बुधवार रात तक 10,310 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2609 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4,469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

कल 10,310 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 96,579 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3,33,227 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 58,883 हो गई है। वहीं आंकड़ों के मुताबिक बुधवार रात तक 42,289 कोरोना टेस्ट किए गए थे।

कोरोना संक्रमण में राजधानी टॉप पर

अन्य शहरों के मुकाबले राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटों में 3,302 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 27 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई। अब तक राजधानी में 1,028 जानें जा चुकी हैं। सिर्फ रायपुर शहर में ही 14,991 सक्रिय मरीज हैं।

रायपुर में लॉकडाउन की वापसी

राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस बेकाबू हो चुका है। इसे देखते हुए रायपुर में 10 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रायपुर टोटल लॉकडाउन रहेगा। जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। कलेक्टर एस भारती दासन ने प्रेस कॉफ्रेंस कर यह जानकारी दी है।

राजधानी रायपुर के कलेक्टर एस भारती दासन ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि दूध वितरण के लिए समय निर्धारित हुआ है। शराब दुकानें, पर्यटन स्थल, शासकीय एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगी। शासन से अनुमति प्राप्त परीक्षाओं को छोड़कर बाकी अन्य परीक्षाए स्थगित रहेंगी। कोविड संबंधित कार्य चालू रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button