कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से देह व्यापार का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो पुरुषों व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले में एसईसीएल कॉलोनी के सुभाष ब्लॉक के आवास में काफी वक्त से महिला और पुरुषों की संदिग्ध आवाजाही हो रही थी जिससे लोग बहुत परेशान हो गए थे।
इसी बीच जब सोमवार को फिर से महिला और पुरुष की संदिग्ध मौजूदगी की जानकारी मिली तो कॉलोनी की महिलाओं ने महिला और पुरुष को मकान से बाहर निकाल दिया और उनकी जमकर खबर ली। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने दो पुरुषों व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को रहने के लिए आवास प्रदान किया है। इन्हीं आवासों में से एक सुभाष ब्लॉक के ई-3 आवास में संदिग्ध लोगों की आवाजाही हो रही थी जिससे लोग काफी परेशान हो गए थे।
पहले भी लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसलिए सोमवार को कॉलोनी की महिलाओं को जैसे ही मकान में महिला-पुरुष की संदिग्ध मौजूदगी का पता चला, उन्होंने उन्हें बाहर निकालकर उनकी जमकर खबर ली।
Back to top button