जांजगीर-चांपा। दहेज लेना कानूनन अपराध है लेकिन आज भी समाज में ये घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक शादी कर रहा था। इसी दौरान एक महिला और कुछ लोग आकर दूल्हे को पीटने (Women beats Groom) लगे। जब यह बात पुलिस तक पहुंची तो पूरा मामला सामने आया है।
दरअसल, इस युवक की पहले ही एक पत्नी है जिसे ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उसे मायके में छोड़कर युवक दूसरा विवाह करने जा रहा था।
युवक की शादी करने की खबर सुनकर पहली पत्नी अपने रिश्तेदारों को लेकर पहुंची और युवक को थप्पड़ लात घुसो से पीटने लगी। यह युवक पहली पत्नी होते हुए भी दूसरी शादी करने का अपराध करने जा रहा था। पहली पत्नी ने बताया की इस पर दहेज को लेकर पति और ससुराल वालों के द्वारा अत्याचार किया जाता था। जिसे लेकर उनसे उनके खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई है।
ये पूरा मामला जांजगीर-चांपा का है, जहां युवक शिवरीनारायण स्थित बड़े मठ में शादी करने जा रहा था। यह बलोदा बाजार का सोम प्रकाश नारायण जायसवाल नाम का युवक है जिसे उसकी पहली पत्नी व उसके रिश्तेदारों द्वारा पीटा गया।
महिला से बात करने पर पता चला कि वह बिनाचित्र की निवासी है जिसका नाम दामिनी जय सवाल है इनकी शादी सोमप्रकाश से 7 मई 2017 को हुई थी। लेकिन शादी के 1 सप्ताह बाद ही ससुराल वालों ने दामिनी को दहेज देने के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। ससुराल वालों की मांग ₹200000 और एक बाइक की थी महीने भर बाद उससे मारपीट भी शुरू हो गई।
ससुराल वालों की मांग पूरी ना होने पर उन्होंने दामिनी को मायके में छोड़ दिया और युवक का दूसरा विवाह कराने की तैयारी शुरू कर दी। इस बात का पता चलने पर पहली पत्नी ने पति को रिश्तेदारों संग पिटा और युवक व उसके परिवार के खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज कराई।