भारत
काम की खबर : बदल गए SBI से कैश निकालने के नियम, अब रोजाना निकाल सकेंगे इतने हजार रुपये
नई दिल्ली| कोरोना के इस टेंशन भरे माहौल में ग्राहकों को राहत देने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने बड़ा कदम उठाया है। बैंक एक दिन में खाते से कैश निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है।
नए नियमों के मुताबिक, आप अपने पड़ोस वाली ब्रांच (होम ब्रांच को छोड़कर) से खुद जाकर विड्रॉल फॉर्म से 25000 रुपये तक एक दिन में निकाल सकते है।नए नियम के तहत अब नॉन-होम ब्रांच से सेल्फ कैश निकासी की लिमिट बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी गई है। यह निकासी विदड्रॉल फॉर्म की मदद से की जाएगी।
READ MORE: शर्मनाक: भैंस के साथ 22 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म, लोग हुए हैरान…पुलिस ने लिया एक्शन
चेक की मदद से नॉन-होम ब्रांच से सेल्फ विदड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है। थर्ड पार्टी की तरफ से कैश निकासी की लिमिट बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई है। यह ट्रांजैक्शन केवल चेक से किया जा सकता है।
READ MORE: Sunday Special Recipe: मिनटों में बनाएँ हैल्दी पोहा, बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई खाएगा मजे-मजे से