World Record Holder Amayara: दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अलग अलग काम करके दुनिया में नाम कमाया है। इन नामों के बीच अब एक ऐसी बच्ची का नाम सामने आया है जिसने अपने अनोखे अंदाज से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। इस बच्ची का नाम अमायरा अग्रवाल है।
आपको यह भी बता दें कि अमायरा अग्रवाल(World Record Holder Amayara) में काफी गजब की प्रतिभा है। अमायरा 61 देशों के नाम फटाफट बोल लेती हैं। यही नहीं अमायरा पासपोर्ट देखते हुए 61 देशों के नाम झट से बता देती हैं। इस खास प्रतिभा के लिए अमायरा अग्रवाल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) बनाने वाली 5 साल की अमायरा सबसे कम उम्र की रिकॉर्ड होल्डर भी बन गई है।
अमायरा ने छोटी सी उम्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। यह बच्ची वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बनने वाली छत्तीसगढ़ की पहली बच्ची है। देशभर में गिनीज बुक ऑफ होल्डर द्वारा बच्चों का कंपटीशन रखा गया था। इस कंपटीशन में राजधानी रायपुर की अमायरा अग्रवाल ने अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई।
इस कंपटीशन में देशभर से कई बच्चें शामिल हुए थे। इस कंपटीशन में अमायरा ने रायपुर छत्तीसगढ़ की ओर से अपना परफॉर्मेंस दिया। अमायरा ने पासपोर्ट देखकर एक मिनट में 61 देशों के नाम फटाफट बता दिए।
इस छोटी बच्ची अमायरा अग्रवाल की मम्मी सोनम अग्रवाल ने बताया कि अमायरा ने ये 3 महीने में सीखा है। रोजाना एक घंटे की क्लास होती थी, गिनीज की टीम ही ऑनलाइन क्लास लेती थी। अमायरा को शुरू से ही पढ़ने और सीखने में विशेष रुचि रही है इसलिए उन्होंने जल्दी ही सीख लिया। अमायरा की रुचि ड्राइंग और डांसिंग में भी है।