विजय मर्चेट ट्राफी में हुनर दिखाएंगे नारायणपुर के यश, छत्तीसगढ़ की 16 सदस्यीय टीम में हुआ चयन
Vijay Merchant Trophy:
नारायणपुर। भारतीय क्रिकेट की मजबूत स्तंभ माने जाने वाली अंडर 16 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है। इसे हम विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Vijay Merchant Trophy)के नाम से जानते हैं। इस प्रतियोगिता को बीसीसीआई द्वारा आयोजित किया जाता है। इससे बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टीम चयन हुआ है। इस 16 सदस्यीय टीम में नारायणपुर के खिलाड़ी यश कुमार वडदा चयन हुआ है। इससे यश कुमार वडदा छत्तीसगढ़ टीम में शामिल होकर मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के खिलाड़ी यश कुमार वडदा को प्लेट ग्रुप एवं एलिट ग्रुप में उत्कृष्ट एवं ऐतिहासिक प्रदर्शन करते दो मैचों में लगातार दो बार तिहरा शतक लगाया था। इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से चयन कर्ताओं की नजर यश पर पड़ गई थी।
2 बार तिहरा शतक लगाया
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहले खिलाड़ी यश होंगे। जिसने 2 बार तिहरा शतक लगाया है। यश एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य हो सकते है। वडोदरा में आयोजित होने वाले विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए छत्तीसगढ़ टीम चयन हुआ है। इस टीम में यश कुमार वडदा भी शामिल है। यश कुमार वडदा अन्य राज्यो के साथ होने वाले मैचों छत्तीसगढ़ टीम से ओपनिंग करते नजर आएंगे।
प्रतिभा को भाँपते हुए खिलाड़ियों का चयन
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम वड़ोदरा में 1 दिसंबर होने वाले विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी ( Vijay Merchant Trophy)के लिये 27 नवम्बर को रवाना होगी। छत्तीसगढ़ टीम का मुक़ाबला गुजरात, बिहार , हैदराबाद ,मेघालय और आख़िरी मुक़ाबला देश में घरेलू क्रिकेट की सबसे मज़बूत टीमो में से एक दिल्ली के साथ होगा। इन सभी मुक़ाबलो में बीसीसीआई चयनकर्ता की सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर से पैनी नज़र होती है। इसमें प्रदर्शन एवं प्रतिभा को भाँपते हुए खिलाड़ियों का चयन जाता है। इन सभी अच्छे प्रदर्शन वाले चयनित खिलाड़ियों को इंडिया अण्डर 16 के बोर्ड कैम्प में बुलाया जाता है।
खिलाड़ियो के खेल को और निखारने के लिये सभी बोर्ड खिलाड़ियो को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में प्रशिक्षण के बाद इंडिया अण्डर 16 की टीम की घोषणा कर अलग-अलग देश के द्विपक्षीय सीरीज के लिए भेजा जाता है।
बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट टूर्नामेंट इसलिए भी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इतिहास गवाह है कि वर्तमान सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतम खिलाड़ी विजय मर्चेंट टूर्नामेंट से ही निकल कर आए है। बीसीसीआई के जटिल और खिलाड़ियो के खेल को निखार देनी वाली चयन प्रणाली के कारण ही आज भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।