छत्तीसगढ़

युवा कांग्रेस ‘यंग इंडिया के बोल’ भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर राज्य और जिला प्रवक्ता बनाएगा

युवा कांग्रेस में प्रवक्ता के चयन के लिए भाषण प्रतियोगिता “यंग इंडिया के बोल” आयोजित की गई है जिसे आज रायपुर में पत्रकार वार्ता के जरिए लांच किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मैनुद्दीन एच जे, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल और संजीव शुक्ला, अशरफ हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता गण राहुल कर, अंशुल मिश्रा, विष्णु सिंहदेव, आशीष चौबे मौजूद रहें।
READ MORE: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सजा-ए-मौत, रेप के बाद दरिंदे ने की थी हत्या…जानें पूरा मामला
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा, “यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक भाषण प्रतियोगिता है जिसके माध्यम से हम भविष्य के वक्ताओं की खोज करने का काम कर रहे है।” 2020 में भी यंग इंडिया के बोल के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी गुन कर आये थे जिन्हें अलग अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी और उन्हीं में से कुछ लोग आज राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी है।
READ MORE:तीन तलाक के बाद Ex Wife के घर पहुंचा AIMIM का पूर्व नेता, दोस्त से हलाला करने का बनाया दबाव…
यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से हम जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता साथियों का चयन करेंगे। प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी, जिसकी आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2021 है। दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को बुलाकर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इसमें जीतने वाले पहले 5 लोगों को जिला प्रवक्ता तत्काल नियुक्त किया जाएगा।
READ MORE: लगातार बारिश से मंडराया बाढ़ का खतरा, रायपुर-गरियाबंद नेशनल हाईवे 2 फीट डूबा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दूसरे चरण में अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की प्रदेश स्तर पर फिर से भाषण प्रतियोगिता होगी और उसमय पहले 5 प्रतिभागियों को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। पूरे देश के हर प्रदेश से चयनित होने वाले 5-5 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 14 नवम्बर को नई दिल्ली में हिस्सा लेंगे जिसमे जीतने वाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। छग में सभी संभाग मुख्यालय में इसे लांच किया जाएगा और जिला स्तर पर इसका प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को गूगल फॉर्म के माध्यम से इसमें आवेदन हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button