पाकिस्तान के लिए जासूसी करती थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा
2500 पन्नों की चार्जशीट में बड़े खुलासे

नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा उर्फ ज्योति रानी के खिलाफ जांच एजेंसियों ने ठोस सबूत पेश किए हैं। तीन महीने चली विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
हिसार निवासी ज्योति, “ट्रैवेल विद जो नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी। मई 2025 में उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का दावा है कि ज्योति पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी और उसने कम से कम दो बार पाकिस्तान की यात्रा भी की।
आईएसआई एजेंटों से संपर्क
चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि ज्योति सिर्फ रहीम ही नहीं, बल्कि आईएसआई एजेंट शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों के संपर्क में भी थी। यही नहीं, भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुँचाने का आरोप भी उस पर है।
विदेश यात्राओं पर सवाल
दस्तावेज़ बताते हैं कि ज्योति 17 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान गई और 15 मई को लौटी। इसके बाद 10 जून को वह चीन पहुंची और जुलाई तक वहां रुकी। नेपाल की यात्रा का भी जिक्र है। खास बात यह है कि करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान जाते समय उसने मरियम नवाज (पाक पीएम नवाज शरीफ की बेटी व पंजाब की मुख्यमंत्री) का इंटरव्यू भी किया था।
आतंकी हमले के दौरान संपर्क
अधिकारियों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी ज्योति पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में थी। रहीम पर भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान पहुंचाने के आरोप में भारत छोड़ने का आदेश जारी किया गया था।